आज का युवा साधनों से संपन्न होने के बावजूद उन्नति के मार्ग पर जाने की बजाय अवन्नति की ओर जा रहा है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वह दिशाहीन होकर दौड़ रहा है। आप एक अच्छे निशानेबाज हो किन्तु आपके निशाने का कोई लक्ष्य नहीं है तो आपका निशाना लगाना अर्थहीन हो जायेगा उसी तरह आप जी जान से मेहनत करते हैं, स्कूल, कॉलेज इत्यादि में अच्छे अंक भी प्राप्त कर लेते हैं किन्तु इन सब के बावजूद आपको हाथ लगती है तो सिर्फ निराशा…… क्योंकि कभी आपने यह तो सोचा ही नहीं कि जो आप मेहनत कर रहे हैं वह क्यो कर रहे है? इसका परिणाम क्या मिलने की संभावना है? और इस कार्य को बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? ऐसा आप सोचते नहीं है, अगर आपने यह सोच लिया है तो निश्चित ही आपने एक दिशा को चुन लिया है और जब इंसान एक लक्ष्य निर्धारित कर लेता है तो दुनिया की कोई भी ताकत उसे विजयश्री प्राप्त करने से नहीं रोक सकती।
Read More »Jan Saamna Office
राजपुर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को मिल रही है राहत
इटावा, राहुल तिवारी। राजपुर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को मिल रही है राहत। अधीक्षक की मंशा है हर दुखी और पीड़ित को शासन की मंशा के अनुरूप मिले राहत। बीते दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे हमारे संवाददाता ने पड़ताल के दौरान पाया की मरीजों को वह दबाएं जो स्टोर में उपलब्ध है। बिना किसी सौदेबाजी के मरीजों के पास तक पहुंचाई जाए। इसके लिए अधीक्षक भरसक कोशिश में लगे रहते हैं। यहां पर एक बात देखने को यह मिली की किसी भी कार्य के लिए जनहित में युवा अधीक्षक स्वतः कुर्सी छोड़कर उस कार्य में जुट जाते हैं कि जिससे जनहित, जन कल्याण हो सके।
Read More »पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर व उनके पुत्र चिराग को पत्र भेजकर दी धमकी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय व उनके पुत्र एवं युवा बसपा नेता चिरागवीर उपाध्याय को धमकी भरे पत्र मिलने से भारी सनसनी फैल गई है और दोनों ही घटनाओं की अलग-अलग रिपोर्ट थाना हाथरस गेट में दर्ज करायी गई है। जिले के सबसे बडे राजनीतिक परिवार के पिता-पुत्र को मिले धमकी भरे पत्रों के मामले की चुनावी रंजिश से जोडकर देखा जा रहा है।
पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय एवं उनके पुत्र चिरागवीर उपाध्याय को डाक द्वारा धमकी भरे पत्र भेजे गये हैं तथा रामवीर उपाध्याय को भेजे गये पत्र में कहा गया है तुम्हें कई बार समझा दिया लेकिन समझ में नहीं आ रहा है और तुमने हमारे नेता के साथ अच्छा नहीं किया है।
बाइक चोरी की कोशिश में पकड़ा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बागला अस्पताल में आज दोपहर मरीजों की खडी बाइकों में से बाइक चोरी का प्रयास करते एक शातिर किशोर को लोगों ने पकड लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी तथा थाना हाथरस गेट पुलिस को सौंप दिया।
बागला अस्पताल में आज मरीजों के तीमारदारों की बाइकें खडी थी तभी एक किशोर कभी किसी गाडी में तो कभी किसी और गाडी में चाबी डाल रहा था जिससे लोगों को शक हुआ तो उन्होंने उक्त किशोर को पकड लिया और उसकी पिटाई भी कर दी तथा थाना हाथरस गेट पुलिस को सौंप दिया।
पाॅलीथिन चैकिंग से खलबलीः पाॅलीथिन जब्त
दुकानदारों के काटे गये चालानः हिदायतः हड़कम्प
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ.प्र. सरकार द्वारा पाॅलीथिन पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद से बाजार में जहां भारी असमंजस बना हुआ है वहीं आज एसडीएम सदर ने पालिका की टीम को लेकर कई बाजारों में छापेमारी की गई और पाॅलीथिन जब्त कर उनके चालान भी काटे गये। छापामार कार्यवाही से व्यापारियों में भारी हडकम्प व खलबली मच गई तथा अधिकारियों द्वारा उन्हें हिदायत भी दी गई।
शहरों व कस्बों तथा गांवों में बढते प्रदूषण व ठप्प होते सीवेज सिस्टम आदि को देखकर जन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालने वाले प्लास्टिक व पाॅलीथिन को शासन द्वारा गत 15 जुलाई से पूरे प्रदेश में जहां प्रतिबंधित कर दिया गया है वहीं पाॅलीथिन पर रोक लगाने को प्रशासनिक कार्यवाही व चैकिंग अभियान शुरू हो गया है लेकिन अभी निर्णय लागू होते ही क्या व्यापारी और क्या आम आदमी असमंजस में हैं कि 50 माइक्रोन से कम की पाॅलीथिन कौन सी है और दूसरा यह कि लोगों को अभी पुरानी आदत छोडने में थोडा वक्त लगेगा।
अस्पताल में जेब साफ करते दबोचा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बागला सिविल संयुक्त जिला अस्पताल में आज अपने बच्चे को दवा दिलाने आये एक व्यक्ति की जेब साफ करते में एक जेबकट को लोगों ने रंगेहाथ दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर थाना हाथरस गेट पुलिस को सौंप दिया।
बताया जाता है शहर के सीयलखेडा निवासी दिनेश कुमार पुत्र किशनलाल आज अपने बच्चे को दवा दिलाने के लिये बागला सिविल संयुक्त जिला अस्पताल लेकर आया था तथा अस्पताल की ओपीडी में मरीजों व तीमारदारों की भारी भीड होने पर एक शातिर ने उसकी जेब साफ करने की कोशिश की लेकिन उसने उसे लोगों की मदद से रंगेहाथ पकड लिया तथा भीड ने आरोपी की जमकर धुनाई कर दी वहीं सूचना पाकर थाना हाथरस गेट पुलिस आ गई और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पकडा गया युवक कांशीराम कालौनी का बताया जाता है।
पाॅलीथिन प्रतिबंध में व्यापारी भ्रमितः स्पष्ट करें
पालिकाध्यक्ष ने डीएम को लिखा पत्रः स्पष्ट से पहले न हो कार्यवाही
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में पाॅलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने के फैसले से जहां आमजन खुश हैं वहीं व्यापारी संगठनों व अन्य संगठनों ने भी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए समर्थन किया है लेकिन सरकार के निर्णय के बाद से व्यापारी समाज थोडा असमंजस होने के साथ भ्रमित हो रहा है और आज इसी को लेकर उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि द्वारा पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर स्थिति को स्पष्ट किये जाने की मांग की है।
वरिष्ठ नागरिकों व विधवाओं की सेवा के लिये केन्द्र का शुभारंभ
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वरिष्ठ नागरिक व विधवाओं की सेवाओं के लिए सामाजिक संस्था भारतीय नागरिक कल्याण एवं अपराध निरोधक समिति पूरी तरह से कृत संकल्पित है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए शहर में चार मदद पंजीयन केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया। जिसके अन्तर्गत आज शाम पहले केन्द्र का शुभारंभ सर्राफा बाजार में हो गया।
तालाब चैराहा राम मंदिर के पास स्थित संस्था कार्यालय पर आयोजित बैठक में समिति के केंद्रीय महासचिव हरीश कुमार शर्मा एड. ने कानून नियम, शासनादेश, नालसा स्कीम तथा सुप्रीम कोर्ट के बारे में जानकारी दी। सेवानिवृत्त एनसीसी अधिकारी तथा पेंशनर्स एसोशियेशन के संरक्षक जी.डी. वर्मा ने सीएमओ व डीआईओएस कार्यालय में वरिष्ठ पेंशनर्स की समस्याओं के बारे में बताया।
भाजपा जुमलेबाजों की सरकार बन गई है
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आंधीवाल गेस्ट हाउस में जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि आॅल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव श्यौराज जीवन व विनयचन्द्र ओसवाल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
बैठक में केन्द्र सरकार की पोल खोल अभियान के अन्तर्गत जनता के बीच में सात ब्लाक अध्यक्षों द्वारा जो कार्यक्रम सफलता से किया गया, उनका भी स्वागत किया गया और सन 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिये रणनीति बनाई गई। पालिका द्वारा हाथरस की जनता पर जो अधिक हाउस टैक्स व वाटर टैक्स थोपा गया है उसको पुरानी दर पर लाने के लिये उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा तथा शहर में बरसात का पानी भरने से गन्दगी का साम्राज्य छाया हुआ है उसका भी निदान कराया जायेगा।
पाॅलीथिन का प्रयोग व परिवहन न करने का लिया संकल्प
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनहित में सरकार द्वारा पाॅलीथिन के प्रयोग न करने के आव्हान पर हाथरस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के सभी ट्रांसपोर्टरों ने पाॅलीथिन का प्रयोग न करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा है कि हम पाॅलीथिन का परिवहन भी नहीं करेंगे।
संकल्प लेने वालों में अध्यक्ष किशनलाल शर्मा, हरीश गुलाठी, अमित बंसल, दीपक शर्मा, लक्की बाबू, नवीन शर्मा, रविन्द्र कुमार बाबा, सतीश राना, ओमी वर्मा, रोहिताश राघव, राकेश शर्मा, नरेन्द्र वर्मा, रोहित गिरधर, साहब सिंह, हरी बर्मन, इन्द्रमोहन वाष्र्णेय, सुरेश मलिक, अरूण जैन, प्रदीप सारस्त, राजू मलिक, नवजीत शर्मा, गोलू पंति, सौरभ अरोरा आदि थे।