हाथरस। आईपीएस आदित्य वर्मा जो फिलहाल एटा में 43 बटालियन के सेनानायक है। वर्मा जी निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार के सदस्यों से मिलने हाथरस आए। वहां उन्होंने संस्था के कार्यों के बारे में जाना और संस्था से अच्छा खासा प्रभावित हुए। आदित्य वर्मा द्वारा संस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि ऐसे माता-पिता को प्रणाम है जिनके युवा बच्चे निस्वार्थ सेवा संस्थान में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सबसे पहले आईपीएस आदित्य वर्मा का बुके एवं पटका पहनाकर संस्था के कार्यालय (नया मिल कंपाउंड) पर स्वागत किया गया। सम्मान सहित उन्हें संस्था का सदस्य बनाया गया। साथ ही साथ संस्था का सदस्यता प्रमाण पत्र भी दिया गया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि आगे होने वाले कार्यों में वह अपनी भागीदारी प्रदान करने का पूरा प्रयास करेंगे। उसके बाद आईपीएस को रोटी बैंक पर भोजन प्रसादी वितरण के लिए लाया गया, जहां उन्होंने अपने कर कमलों से प्रसाद वितरण किया।
Read More »मुख्य समाचार
सिकन्द्राराऊ में रिलायंस बीपी का देश का पहला सीएनजी पंप शुरू
सिकन्द्राराऊ, हाथरस। बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एवं वातावरण को शुद्ध व स्वच्छ रखने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा सीएनजी वाहनों के प्रचलन को बढ़ावा देने के क्रम में सीएनजी वाहन संचालकों के लिए अब जनपद में भी सीएनजी गैस पंप का भव्य शुभारंभ हो गया है और सीएनजी से वाहन चलाने वाले लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर है।
केंद्र सरकार द्वारा देश में बढ़ते प्रदूषण के मामलों को देखते हुए सीएनजी वाहनों को ज्यादा प्रमुखता दी जा रही है और सरकार द्वारा भी लोगों से सीएनजी वाहनों के इस्तेमाल की अपील की जा रही है और देश में ही नहीं बल्कि प्रत्येक जिलों में सीएनजी वाहनों की संख्या में धीमे-धीमे भारी इजाफा हो रहा है और जनपद में सीएनजी गैस का कोई भी पंप न होने की वजह से लोगों को सीएनजी भरवाने के लिए मथुरा, राया, आगरा, अलीगढ़ आदि स्थानों पर जाना पड़ता था। लेकिन अब हमको कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योंकि सीएनजी वाहन चालक संचालकों के लिए सीएनजी गैस की जरूरत अब अपने जनपद हाथरस में ही पूर्ण हो जाएगी और सीएनजी गैस पंप का भव्य शुभारंभ हो गया है।
हनुमान जन्मोत्सव पर धूमधाम के साथ निकाली शोभायात्रा
सिकंदराराऊ, हाथरस। श्री हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा-भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मोहल्ला नौखेल स्थित हनुमान मंदिर से नगर में विशाल एवं भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष एवं भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के ब्रज प्रांत संयोजक विपिन वार्ष्णेय ने हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना करके तथा फीता काटकर किया । इस दौरान श्री वार्ष्णेय ने कहा कि वीर हनुमान अपने भक्तों के सभी प्रकार के संकट और कष्टों को दूर करते हैं। उनकी पूजा-अर्चना करने से मनुष्य की सारी विपदा दूर हो जाती हैं और सब का कल्याण होता है।
शोभायात्रा में जय वीर हनुमान, जय-जय बजरंगबली एवं जय श्री राम के जयकार से पूरा नगर गुंजायमान होता रहा। निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान पूरा नगर केसरिया पताका से पट गया।
पूर्व विधायक व लोकतंत्र रक्षक सैनानी चौधरी विजेन्द्र सिंह का निधनःभाजपा में शोक
सादाबाद, हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व सादाबाद से पूर्व विधायक, लोकतंत्र रक्षक सेनानी चौधरी बिजेंद्र सिंह का आज सुबह अपने आवास पर आकस्मिक निधन हो गया। जिससे पूरे भाजपा परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य को जैसे ही सूचना मिली वह उनके अंतिम संस्कार की क्रिया में शामिल होने के लिए उनके ग्राम विसावर पहुंचे। जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने बताया कि पूर्व विधायक का जन्म 11 नवम्बर 1937 को बिसावर में एक सामान्य किसान परिवार में हुआ था। उन्होंने वर्ष 1946 में बाल स्वयंसेवक के रूप में सायं शाखा में जाना प्रारम्भ किया एवं कालान्तर में उन्होंने शाखा के मुख्य शिक्षक एवं तहसील कार्यवाहक के दायित्व का निर्वहन किया। जनसंघ की स्थापना के बाद विस्तार की जिम्मेदारी स्वयं सेवकों पर थी। वह छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर प्रभात फेरी निकालते थे और नारा था “हमारा नारा अखण्ड भारत” तथा दीवारों पर जनसंघ का चिन्ह “दीपक” बनाते थे।
उन्होंने बताया कि उनके पास जनसंघ में मण्डल महामंत्री, मण्डल अध्यक्ष, जिला सहमंत्री एवं जिला महामंत्री जिला मथुरा का दायित्व वर्ष 1974 में रहा। गौहत्या विरोध कानून आन्दोलन के समय तहसील मन्त्री की जिम्मेदारी सौपी गयी थी एवं पुनः गौहत्या के विरोध में दिल्ली प्रदर्शन में भाग लिया। जहाँ तत्कालीन गृहमन्त्री गुलजारीलाल नन्दा ने गोली चलवा दी।
उप्र विधान सभा अध्यक्ष ने विकास कार्यों की समीक्षा कर दिये निर्देश
कानपुरः राघवेन्द्र सिंह। उप्र विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में कानपुर के समग्र विकास कार्याे की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना/कार्यवार विभागीय अधिकारियों से कार्याे के प्रगति की समीक्षा की गई।
इस मौके पर उन्होंने कानपुर नगर में रिंग रोड के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि शहर में यातायात की जाम की समस्या से निपटने के लिये शहर से बाहर रिंग रोड से जुडने वाले सभी चार हाइवे पर चार बस स्टेशन ग्राम समाज की भूमि पर बनाये जाने हेतु भूमि का चिन्हिांकन कराने के निर्देश दिये तथा कार्याे का निरन्तर अनुश्रवण किये जाने के भी निर्देश दिये। इसके साथ ही औद्योगिक विकास उपयोग के लिये ग्राम समाज की भूमि का चिन्हीकरण कराने व संबंधित विभागों द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर रिंग रोड के आस-पास विकास कराने तथा कानपुर विकास प्राधिकरण की महायोजना में भी रिंग रोड का कार्य सम्मिलित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने गड्डामुक्त मार्ग कराये जाने हेतु समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी विभाग अपने से सम्बंधित मार्गाे को अनिर्वाय रूप से सडकों को गड्डामुक्त कराये तथा सडक के दोनों ओर सर्विस लेन पर अवैध कब्जों को हटाकर उसे बनाया जाये।
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने दयानन्द दीनानाथ कालेज में वितरित किए टैबलेट व स्मार्टफोन
राघवेन्द्र सिंहः कानपुर। रमईपुर स्थित दयानन्द दीनानाथ कालेज में राज्य सरकार की युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान रहे। संस्थान में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत डी फार्म, बी फार्म, एम० फार्म एवं एमबीए के 156 छात्र – छात्राओं को इस योजना के अंतर्गत टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रबन्धतंत्र के चेयरमैन योगेश सचान, चेयरपर्सन अर्चना सचान, सेकेट्री डा० सौरम सचान, निदेशक डा अनुपम सचान, उपायुक्त उद्योग कानपुर नगर सुधीर श्रीवास्तव प्राचार्य डॉ सर्वेश कुमार, नीलम द्विवेदी, शिप्रा भाटिया एवं संस्थान के सभी शिक्षकगण व छात्रों के अभिभावकगण उपस्थित रहे
तहसील सभागार में समाधान दिवस का हुआ आयोजन
पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। आज शनिवार को लंबे अरसे बाद तहसील सभागार में एसडीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 24 शिकायती पत्र आये। जिसमें 2 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया और बाकी शिकायती पत्रों के निस्तारण के लिये एसडीएम ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।
इस मौके पर नायब तहसीलदार सत्याराज, एडीओ कॉपरेटिव रमेश कुमार, गदागंज थाना प्रभारी अरविंद सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ई-चालानों का राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मई को कराये सरल निस्तारण: सुमित कुमार
रायबरेली। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मई 2022 को दीवानी न्यायालय, रायबरेली में किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अन्य मामलों के साथ-साथ वाहनों के ई-चालानों का निस्तारण सुगमता से कराया जा सकता है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार द्वारा बताया गया कि जिन व्यक्तियों के वाहनों का पुलिस अथवा यातायात पुलिस द्वारा ई-चालान किया गया है वे सभी व्यक्ति 14 मई 2022 को दीवानी न्यायालय परिसर रायबरेली में आकर राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुगमता से अपने मामले का निस्तारण करा सकते हैं।
Read More »कांग्रेसी नेता ने क्षेत्र में गांव-गांव बैठक कर सुनीं समस्याएं
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे अतुल सिंह ने शनिवार को विधानसभा ऊंचाहार के गौरा व जगतपुर ब्लॉक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोगों का हालचाल जाना। अतुल सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए मैं हमेशा आपके साथ हूं, हम सबको कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी के हाथों को मजबूत करना है। किसी कार्यकर्ता के साथ कोई अन्याय नहीं होने पाएगा। अतुल सिंह ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं के पास सदस्यता की बही है,उसको कटवाकर जल्द से जल्द जिला कार्यालय में जमा कराएं। इसके बाद अतुल सिंह ने अलावलपुर, केदारगंज में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और कहा कि ऊंचाहार की जनता हमारे परिवार की तरह है मैं हमेशा इनके साथ खड़ा रहूंगा। वहां के लोगों ने पेंशन,राशन कार्ड जैसी समस्याओं से कांग्रेस नेेता को अवगत कराया।
Read More »विकास कार्याे को गुणवत्तायुक्त, युद्धस्तर पर व समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जायेगाः माला श्रीवास्तव
नवागंतुक जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने किया कार्यभार ग्रहण
पवन कुमार गुप्ता:रायबरेली।जनपद के नवागंतुक जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव वर्ष 2009 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी है। आंध्र प्रदेश की रहने वाली जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव इससे पूर्व औरया, बहराइच, बस्ती जनपदों के जिलाधिकारी सहित विशेष सचिव निर्वाचन एवं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आदि कई महत्वपूर्ण पदो पर रह चुकी है। जिलाधिकारी ने बचत भवन के सभागार मे आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभ परक योजनाओं को जागरूकता के साथ अंतिम छोर में बैठे गरीब पीड़ित व्यक्ति को शासन की सुविधाओं से लाभान्वित करना, न्याय दिलाने के साथ ही जनपद में कानून व्यवस्था, शासन की योजनाओ व संकल्पों के अनुरूप आमजन को लाभ दिलाना, जनता की समस्याओ का निराकरण के साथ ही विकास की धारा को अन्तिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुचाये जाने की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमताओ पर जांच कर नियमानुसार कार्यवाही होगी। जनपद के विकास कार्याे को गुणवत्तायुक्त, युद्धस्तर व समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा। शासकीय कार्याे में शिथिलता, लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।
Read More »