फिरोजाबाद। ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉल डीलर्स फेडरेशन के बैनर तले समस्त उचित दर विक्रेताओं ने खाद्य आयुक्त लखनऊ उ.प्र सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपा है। जिसमें प्रति माह होने वाली समस्याओं को निराकरण कराने की मांग है। महानगर अध्यक्ष रामनाथ शर्मा के कहा कि समस्त उचित दर विक्रेताओं को राशन बांटने के दौरान प्रतिमाह कोई न कोई समस्या आती है। उन्होंने कहा कि ईकेवाईसी को ग्राहक सेवा केंद्र से कराने जाने, प्रतिमाह वितरण से पूर्व मशीन संबंधित सभी त्रुटियों को पूर्ण कराने, जिससे वितरण दिवस पर वितरण सुचारू रूप से संभव हो सके। किसी भी समस्या के लिए जनपद में किसी जिम्मेदार अधिकारी को जबाबदेही के लिये नियुक्त किया जायें।
Read More »मुख्य समाचार
व्यापार मंडल ने सीओ सिटी को ज्ञापन सौंपा, शहर की यातायात व्यवस्था सुदृण रखने की मांग
फिरोजाबाद। नगर में बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग को लेकर व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में एसपी सिटी कार्यालय पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा की अनुपस्थिति में सीओ सिटी हिमांशु गौरव को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें शहर की यातायात व्यवस्था सुदृण बनाने की मांग की है।
महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने सीओ सिटी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि नगर के प्रमुख सेंट्रल चौराहा, गांधी पार्क चौराहा, गंज चौराहा, पुराना बड़ा डाकखाना चौराहा, बर्फखना चौराहा, क्लब चौराहा, कोटला चुंगी चौराहा, रामलीला चौराहा, दुली मोहल्ला चौराहो पर जाम की व्यवस्था पूर्ण तरह लागू हो चुकी है।
महिला शक्ति ने वाटर कूलर लगाकर, प्याऊ का किया शुभारंभ
फिरोजाबाद। चिलचिलाती धूप एवं भीषण गर्मी के दौरान प्यासे लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए जायंट्स ग्रुप महिला शक्ति ने बुधवार को गांधी पार्क पर प्याऊ लगाई। जिसका शुभारंभ नगर मजिस्ट्रेट ने किया। महिला शक्ति द्वारा चौराहे पर बड़ी क्षमता वाली टंकी के साथ वाटर कूलर की व्यवस्था की गई।
नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार ने प्याऊ लगाने के लिए महिला शक्ति का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जायंट्स ग्रुप महिला शक्ति ने मुख्य चौराहे पर प्यासे लोगों को प्याऊ के माध्यम से जो प्यास बुझाने का कार्य किया है, वह सराहनीय है। इससे अन्य लोगों को भी सबक को लेना चाहिए।
नगर निगम को मिला है 80 करोड़ की वसूली का लक्ष्य
बीते वित्त वर्ष में 34 करोड़ के सापेक्ष 43 करोड़ की हुई वसूली
मथुरा। नगर निगम के सभागार में वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्धारित लक्ष्य 34 करोड़ के सापेक्ष 43 करोड़ की वसूली की गई। इस वर्ष 80 करोड का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं नगर निगम का प्रयास इस वसूली को 100 करोड तक ले जाने का रहेगा। वसूली कार्य में प्रदेश में नगर निगम मथुरा वृन्दावन के तृतीय स्थान पर आने के दृष्टिगत महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा कर विभाग के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महापौर द्वारा कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 80 करोड़ की वसूली के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया एवं नगर निगम में अवस्थित भवन स्वामियों से प्राप्त आपत्तियों का गुणवत्तापूर्वक ससमय निस्तारण कराने के लिये निर्देशित किया गया। जिससे नगरवासी अपने कर का भुगतान सुगमता से कर सकें।
जिलाधिकारी ने जनपद में व्यापक रूप से वृक्षारोपण करने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएम ने जनपद में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी विभागों को आवंटित लक्ष्य को डेढ़ से दो गुना करते हुए वृक्षारोपण के कार्य में लग जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण के लिए जमीन को चिन्हित कर ले,ं जिन विभागों के पास जमीन नहीं है, उन्हे दूसरे विभागों से जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारी, कर्मचारी व आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि इस बार वर्षाकाल में पूरे मनोयोग सेे वृक्षारोपण कर पुण्य के भागीदार बने। हम सब जानते है कि वृक्ष है, तो जीवन है और वृक्ष के अभाव में तापमान कितना अधिक बड़ा हुआ है, जिससे आम जन मानस बुरी तरह से प्रभावित हो रहा हैै। उन्होंने सभी विभागों को अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित करते हुए वृक्षारोपण के कार्य में जुट जाने की बात कही।
छात्रा व्यक्तितत्व विकास शिविर का हुआ समापन
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रा व्यक्तितत्व विकास शिविर का समापन जैन मंदिर राजा का ताल पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर कामिनी राठौर, विशिष्ट अतिथि प्रमोद यादव, विभाग छात्रा प्रमुख महिमा अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अमन जैन, कार्यक्रम संयोजक कृष जैन ने छात्राओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद आज छात्रों के साथ-साथ छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहा है। शिविर के माध्यम से छात्राओं की प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जा रहा है। विभाग छात्रा प्रमुख महिमा अग्रवाल ने कहा कि आज की छात्राओं को डरने की जरूरत नहीं है, आज हम हर क्षेत्र में छात्रों की बराबरी कर रही है।
कांग्रेसियों ने निकाली धन्यवाद यात्रा
लोकसभा चुनाव में मिली सफलता पर जताया लोगों का आभार
फिरोजाबाद। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली अभूतपूर्व सफलता को लेकर सोमवार को कांग्रेसियों ने धन्यवाद यात्रा निकालकर लोगों का आभार व्यक्त किया। कांग्रेसियों ने इसे जनता का प्यार बताते हुए उन्हें चरण वंदन किया और भविष्य में और अधिक सहयोग करने की अपील की। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में विधानसभा फिरोजाबाद में धन्यवाद यात्रा निकाली गई। जो जिला कांग्रेस कमेटी घर संसार बाईपास रोड स्थित कार्यालय से प्रारंभ होकर जलेसर रोड चौराहा, गोपाल आश्रम, कोटला चुंगी चौराहा, नगला बरी चौराहा, जाटवपुरी चौराहा से होते हुए रसूलपुर पर जाकर इसका समापन हुआ। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मिली अभूतपूर्व सफलता को देखते हुए कांग्रेस पार्टी का एवं इंडिया गठबंधन का एक-एक कार्यकर्ता जनता का आभार प्रकट कर रहा है, उन्हें धन्यवाद दे रहा है।
मंगलवार को आभार एवं धन्यवाद समारोह में शामिल होंगे राहुल-प्रियंका और सोनिया गांधी : अतुल सिंह
रायबरेली। मंगलवार को होने वाली आभार एवं धन्यवाद समारोह की बैठक की तैयारी को परखने हेतु अमेठी के नव निर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा ने रायबरेली पहुंचकर जायजा लिया और कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को संबोधित किया। इस दौरान नव निर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा का स्वागत पूर्व प्रत्याशी विधानसभा ऊंचाहार अतुल सिंह ने किया। कांग्रेस नेता अतुल सिंह ने बताया कि लोक सभा चुनाव 2024 में रायबरेली से शानदार जीत मिलने के बाद यहां के सांसद राहुल गांधी ने जिले की जनता का आभार व्यक्त करने के लिए मंगलवार को रायबरेली आ रहें हैं। उन्होंने बताया कि इस मौके पर कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गाँधी एवं रायबरेली के नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जिले के कार्यकर्ताओं एवं जनता के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। इस समारोह की बैठक को लेकर कार्यकर्ताओं को अमेठी के नव निर्वाचित सांसद के.एल शर्मा ने आज सम्बोधित किया और तैयारियों का जायजा लिया।
Read More »गंगा दशहरा, बकरीद को आपसी भाई चारे के साथ मनाऐ: एसपी सिटी
फिरोजाबाद। जनपद में गंगा दशहरा 16 जून को व ईद उल अजहा बकरीद का त्यौहार 17 जून को मनाया जाएगा। शांति कमेटी की बैठक में सभी धर्म गुरूओं ने शांति पूर्व माहोल में त्यौहार मनाने की अपील की गई है। थाना उत्तर में आयोजित शांति कमेटी की बैठक में एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने सभी धर्मगुरूओं को संबोधित करते कहा कि आगामी त्यौहार गंगा दशहरा एवं बकरीद को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। जिससे शहर की शंाति बनी रहे। साथ ही कि त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्रभारियों द्वारा समस्त धर्म के धर्मगुरूओं एवं सम्भ्रांत व्यक्तियों संग पीस कमेटी मीटिंग आयोजित की गयी। जिसमें सभी धर्मगुरुओं को जनपद के सभी आमजनों से आपसी सौहार्द एवं शान्तिपूर्ण रुप से त्यौहार मनाने हेतु जागरुक करने हेतु अवगत कराया गया।
Read More »भाजपा पश्चिम मंडल ने बांटा शर्बत
फिरोजाबाद। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल द्वारा कृष्णा पाड़ा स्थित श्री केशरीनंदन हनुमान मंदिर पर नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर शर्बत वितरण किया। साथ ही आतिशबाजी चलाकर खुशी का इजहार किया गया। इस दौरान पश्चिम मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह, हरिओम वर्मा पूर्व पार्षद, राकेश राजौरिया कुक्कू, प्रमोद राजौरिया पार्षद, आशीष दिवाकर पार्षद, मुकुल दिवाकर पार्षद, प्रदीप दीक्षित कल्लू, राधेलाल, दीपू भाई स्वर्णकार, रजत राठौर, मोनूं अग्रवाल, गौतम कुशवाहा, प्रशांत माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।
Read More »