कानपुर देहात। रविवार को सोसाइटी फाॅर ग्रीन इण्डिया हाईटेक सिटी अकबरपुर कानपुर देहात में दीपावली में आग से बचाव का निःशुल्क प्रशिक्षण सैकड़ों युवाओं को दिया गया। दीपावली में आग से बचाव की निःशुल्क ट्रेनिंग एवं 20 लोगों को बेहतरीन कार्य करने के लिये सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के शामिल होने आये मुख्य अतिथि एवं प्रशिक्षक दो बार राष्ट्रपति सम्मान, एक बार गवर्नर सम्मान एवं मुख्यमंत्री शौर्य सम्मान धारक शिवदास प्रसाद का स्वागत राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं विश्व रिकार्ड विजेता रजत गुप्ता एवं संस्था के सदस्यों ने तिलक कर किया। इसके बाद शिवदास प्रसाद ने कई घण्टे लगातार अग्नि सुरक्षा के गुण सैकड़ों युवाओं को दिये साथ ही ये भी बताया कि इस दीपावली को अपने आपको एवं दूसरे को किस प्रकार सुरक्षित कर सकते हैं।
मुख्य समाचार
भाविप तरूण शाखा की भारत जानो प्रतियोगिता संपन्न
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारत विकास परिषद तरूण शाखा फिरोजाबाद के तत्वावधान में अमरदीप स्कूल विभव नगर के संगीत सभागार में शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रश्न मंच का आयोजन सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संघ प्रचारक धर्मेंद्र ने भारत मां व स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में पांच शिक्षाविदों का सम्मान किया गया। जिसमें शरद पोरवाल ब्रजराज सिंह इंटर काॅलेज, राजेश जी बच्चू बाबा सरस्वती विद्यालय प्रमुख थे। प्रान्तीय भारत को जानो प्रभारी कृष्ण कुमार कनक को पं. प्रतापनारायण मिश्र सम्मान राज्यपाल द्वारा प्राप्त होने पर विशेष सम्मान किया
प्रश्नमंत्र प्रतियोगिता में तेरह विद्यालय की टीमों ने भाग लिया। जिसमें कनिष्ठ वर्ग में सुभद्रा देवी इंटर काॅलेज वासुदेवपुर के विद्यार्थी विजय यादव तथा कुमारी अंजली प्रथम रहीं। वहीं वरिष्ठ वर्ग में मां वैष्णो देवी इंटर काॅलेज ढोलपुरा के विद्यार्थी कुमारी विनीता यादव तथा सुमित यादव की टीम प्रथम स्थान पर रहीं। ये दोनों विजेता टीमें सत्ताईस नवम्बर को प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में आगरा में प्रतिभागिता करेंगी। संचालन अतुल यादव ने किया।
राहुल गांधी संदेश की सभा हुई आयोजित
बिजली बिल हाफ-किसानों का कर्जा माफ रहेगा मुख्य उद्देश्य
कहा-गैर कांग्रेसी सरकारों ने किया यूपी को बेहाल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शहर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी के नेतृत्व में राहुल गांधी संदेश यात्रा के संबंध में एक आम सभा हाजीपुरा में आयोजित की गयी। मुख्य अतिथि के रूप में एआईसीसी के पर्यवेक्षक पूर्व सांसद अंजन कुमार यादव व प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज सिंह यादव मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि अंजन कुमार यादव ने कहा राहुल गांधी जी के संदेश यात्रा का उद्देश्य प्रदेश में सरकार बनने पर कर्जा माफ-बिजली बिल हाफ, समर्थन मूल्यों का करो हिसाब यही उद्देश्य लेकर राहुल गांधी ने पूरे प्रदेश का दौरा कर किसानों, मजदूरों, गरीबों की समस्याओं को समझा है। आने वाले इस चुनाव में आप कांग्रेस का साथ देकर कांग्रेस की सरकार बनवाये। प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज सिंह यादव ने कहा जनता कांग्रेस की तरफ देख रही है, आने वाला चुनाव कांग्रेस का होगा और कांग्रेस की सरकार बनेगी। महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने कहा कि 27 साल यूपी बेहाल है, जबसे गैर कांग्रेसी सरकारें आयी हैं तब से पूरा प्रदेश विकास के मामले में पिछड़ गया है।
सीएमओ ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
महिला ओपीडी को बन्द व महिला सीएमएस मिली अनुपस्थित
महिला सीएमएस अधिकारियों के आदेश की उडाती है धज्जियां
पांच बजे के बाद अस्पताल कैम्पस से हो जाती है नौ-दो ग्यारह
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल का रविवार की दोपहर सीएमओ द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला अस्पताल की ओपीडी बन्द मिली। वही सीएमएस भी अस्पताल कैम्प में नजर नही आयी। जबकि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के डारेक्टर के दौरे को देखते हुए कई दिनों से आलाधिकारी समय -समय पर अस्पताल का निरीक्षण कर रहे है। महिला सीएमएस पर किसी भी अधिकारी को कोई प्रभाव नही होता दिखायी दिया।
सोमवार का स्वास्थ्य विभाग के डारेक्टर का दौरान होने की सूचना पर सीएमओ डा0 पुष्कर आनन्द द्वारा रविवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए महिला अस्पताल पहुुच गये। जहां महिला ओपीडी को बन्द देखकर काफी नाराज हुए। जब महिला सीएमएस डा0 उपमा सिंह के बारे में पूछा गया तो पता चला कि वह सरकार के आदेश तो दूर सीएमओं के आदेश का भी पालन नही करती देखी गयी। रविवार को वह अस्पताल कैम्पस में ही नजर नही आयीं। अस्पताल के लोगो ने बताया कि पांच बने के बाद वह रोजना अस्पताल कैम्पस को छोड कर अपने घर के लिए चली जाती है। अगर कोई उनसे कुछ कहता है तो वह उसको नौकरी से निकालने की धमकी भी देती है। सूत्रों से पता चला है कि महिला अस्पताल में एक माह से किसी महिला की आपरेशन से डिलेबरी ही नही हो पाई क्यो के महिला अस्पताल में डा0 उपमा सिंह ही बेहोशी की डाक्टर है। जिनके बिना आपरेशन करना सम्भब नही है।
अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं हेतु छात्रवृत्ति आवेदन तिथि 31 तक बढ़ी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं हेतु वित्तीय वर्श 2016-17 में केन्द्र पुरोनिधानित छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत पूर्णदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु पूर्व में निर्धारित समयावधि 30 सितम्बर को बढ़ाकर अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2016 निर्धारित की गयी है। जनपद में संचालित समस्त पूर्वदशम एवं दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत पात्र छात्र/छात्राएं जो आॅनलाइन आवेदन से वंचित रह गए हैं वे छात्र/छात्राएं आवेदन की कार्यवाही निर्धारित तिथि 31 अक्टूबर 2016 तक पूर्ण कर लें। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बिपिन बिहारी पाण्डेय ने दी है।
Read More »मनरेगा में दुरूपयोग की गयी धनराशि वसूल करने के दिए निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मनरेगा योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरगवां में वर्ष 2005 से 2010 तक रहीं ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों में धनराशि दुरूपयोग के मामले में 2010 से 2015 तक रहे प्रधान के विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी थी। जांच के उपरान्त जिला पंचायती राज अधिकारी ने दुरूपयोग की गयी लगभग 1 लाख से अधिक धनराशि को बकाया की भांति वसूल किए जाने हेतु आदेश दिए हैं। इसी प्रकार उपरोक्त वर्षों में ग्राम सभा बरगवां में कार्यरत रहे सचिव ग्राम पंचायत अनिल कटियार को कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा रू0. 41888 को जमा करने हेतु तकनीकी सहायक ज्ञानेन्द्र कटियार से दुरूपयोग की गयी धनराशि 418888 को वसूल करने हेतु विभागीय अधिकारी उपायुक्त मनरेगा व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं।
Read More »विद्यार्थियों के सहयोग से हरियाली करें विकसितः मण्डलायुक्त
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। नगर निगम को नगर स्वच्छ और सुन्दर बनाना है। शहरी क्षेत्र में कम हो रही हरियाली के कारण पर्यावरण भी प्रभावित हो रहा हैं, अतः हरियाली को विकसित करने के लिये विद्यार्थियों का सहयोग लिया जाना महत्वपूर्ण है। हरियाली विकसित करने के प्रथम चरण में नगर के चार स्थानों में कुल 7 किलोमीटर स्थान का चयन किया गया है। यह स्थान ऐसे है जहां पर सड़कों के मध्य चैड़े डिवाइडर बने हुए हैं उनमें हरियाली विकसित की जायेगी तथा जल संस्थान इस कार्य हेतु पानी उपलब्ध करायेगा। क्षेत्र में जहां भी अतिक्रमण है उसे तत्काल नगर निगम द्वारा हटवाने के कारवाही की जाये। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित नगर को हरा भरा बनाने के सम्बन्ध में डिवाइडरों के बीच में ग्रीन बेल्ट विकसित करने के सम्बन्ध में आयोजित बैठक के दौरान दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि शहर को हरा भरा करने के लिए जन सहयोग नितान्त आवश्यक है। इस योजना के प्रथम चरण में 71 स्कूल के विद्यार्थियों का सहयोग लिया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों में भी हरियाली के प्रति लगाव उत्पन्न हो सकें। उन्होंने निर्देशित किया कि 31 अक्टूबर तक डिवाइडरों में हरियाली का कार्य पूरा करा लिया जाये ताकि इसके बाद एक समारोह में श्रेष्ठ कार्य करने वाले स्कूलों के बच्चों को प्रस्त्रति पत्र दिया जा सकें ।
लाॅ-एण्ड-आॅर्डर होगा पूरी तरह दुरूस्तः एसपी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने कार्यालय कक्ष में जनता की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनते हुए उनके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जब तक जनता के बीच पुलिस का पारदर्शी व मददगार चेहरा नहीं आएगा तब तक आमजन पुलिस से कतराते रहेंगे। पुलिस आमजन से पुलिस मित्र की भांति सद्व्यवहार करे तथा उनकी बात सुनें तथा उनकी छोटी मोटी समस्याओं का त्वरित निराकरण भी करे। तहसील दिवस, थानादिवस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही व ढिलाई किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराध नियन्त्रण तथा महिलाओं के ऊपर घटित होने वाले अपराधों को प्राथमिकता से देखा जाएगा। जनपद में जुआ, सट्टा व गैर कानूनी तरीके से बिकने वाली शराब आदि की जानकारी होने पर तत्काल प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने जनपद के सभी थानों को निर्देष दिए गए हैं कि क्षेत्रों में निरन्तर गतिशीलता बनाए रखने के साथ ही साथ लाॅ एण्ड आॅर्डर पूरी तरह से दुरूस्त रखा जाए।
भव्य किसान मेला व प्रदर्शनी का आयोजन 25 को
कृषकों हेतु उत्तम खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाओं की उपलब्धता को बनाए
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी के0 के0 गुप्ता ने विकासभवन सभाकक्ष में सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना के अन्तर्गत आयोजित कृषक प्रशिक्षण/किसान दिवस को सम्बोधित करते हुए उपस्थित किसानों का आव्हान करते हुए कहा कि किसानों के विकास के लिए शासन/प्रशासन पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है। किसान अपने अधिकारों व कर्तव्य को जानें तथा कृषि सम्बन्धी प्रशिक्षण में बतायी जा रही तकनीकी जानकारियों को आत्मसात कर कृषि उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ाएं। सीमा पर खड़ा जवान तथा खेत में खड़ा किसान दोनों ही देश के लिए बहुमूल्य हैं। दोनों से ही देश की आन, मान शान बरकरार है।
मुख्य विकास अधिकारी के0 के0 गुप्ता ने समस्त अधिकारियों को किसानों की ज्वलन्त समस्याओं को तीन दिन के अन्दर निबटाकर आख्या देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा प्रार्थनापत्र के जरिए दी गयी शिकायतों के निस्तारण में किसी भी तरह की लेटलतीफी व हीलाहवाली बर्दाष्त नहीं की जाएगी। उन्होंने किसान गोष्ठी में अनुपस्थित अधिशाषी अभियन्ता (प्र0) निचली गंगा नहर, सहायक अभियन्ता नहर भोगनीपुर, भूमि संरक्षण अधिकारी (ईसी), अधिषाशी अभियन्ता जलनिगम, रेशम अधिकारी, कृषि रक्षा सहायक अधिकारी, अधिषाशी अभियन्ता पीएमजीएसवाई सीडी-2, परियोजना समन्वयक/कृषि वैज्ञानिक केवीके, सहायक प्रबन्धक राष्ट्रीय कृषि की अनुपस्थित को गम्भीरता से लेते हुए उपरोक्त अधिकारियों का अक्टूबर माह का वेतन रोकने के आदेश दिए।
राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत 12 नवम्बर को
आपसी सहमति बनाकर पाएं विधिक मामलों से त्वरित निस्तारण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में 12 नवम्बर 2016 राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन मा0 जनपद न्यायाधीश श्री शशिकान्त शुक्ल की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर माती तथा जनपद की समस्त तहसीलों में किया जा रहा है। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज (वरि0 वर्ग) के सचिव अनिल कुमार ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर शीघ्र, सुलभ व सक्षम न्याय पाएं व न्याय शुल्क वापस प्राप्त कर आपसी भाई चारा बढ़ाएं। माननीय मुख्य न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार सम्पूर्ण भारतवर्ष में तहसील स्तर से लेकर उच्चतम न्यायालय स्तर तक के लम्बित मामलों के सन्दर्भ में त्वरित निस्तारण हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 नवम्बर 2016 को किया जा रहा है। लम्बित मामलों से सम्बन्धित व्यक्ति अपना आवेदन पत्र देकर अन्तिम आदेश व निर्णय प्राप्त करके सदैव के लिए लम्बित मामलों व उनकी प्रक्रियाओं से छुटकारा पा सकता है। त्वरित निस्तारण हेतु यह सबसे सुनहरा अवसर है। लोक अदालत के माध्यम से जटिल कार्यवाहियों व अन्य परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है। त्वरित, सस्ता व सुलभ न्याय प्रत्येक भारतीय नागरिक का मौलिक अधिकार है।