Friday, January 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 407)

मुख्य समाचार

घर के अंदर मिले मां, बेटे के शव

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। कोसीकलां के गांव बठैन कलां में मां, बेटा संदिग्ध हालत में मृत मिले। बेटे का शव पानी की टंकी में पडा मिला जबकि मां कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। जिस कमरे में मां का शव फंदे पर लटका था वहां पुलिस को खून के निशान और डंडा भी पडा मिला। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दौरान मारपीट भी की गई और हत्या के बाद दिव्यांग बेटे के शव को पानी की टंकी में डाल दिया गया। घटना वाली रात घर में दिव्यांग बेटा और मां ही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेटे का शव पानी की टंकी में पडा मिला तो मां का शव खूंटी से लटका मिला। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दोनों के शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए हैं। सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

Read More »

सावधान! मेला परिसर में घूम रहे आवारा कुत्ते, अव्यवस्थाओं को भी दुरुस्त नहीं कर पा रही मेला कमेटी

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर में प्रतिवर्ष लगने वाले श्री रामलीला- दुर्गा पूजा एवं मेला में इस वर्ष काफी अव्यवस्थाएं देखने को मिल रहीं हैं। जिस पर मेला कमेटी के सदस्य तनिक भी ध्यान देने को तैयार नहीं है। बता दें कि आवासीय परिसर में आयोजित इस मेले को दूर-दराज से और खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग देखने के लिए आते हैं। जिनकी उत्सुकता की वजह से यह मेला भरा हुआ लगता है। परंतु मेला देखने आए लोगों की सुरक्षा के प्रति मेला कमेटी तनिक भी चिंतित नहीं है। गौरतलब है कि मेला परिसर में आवारा कुत्ते घूम रहे हैं, जिनसे मेला देखने आए हर व्यक्ति को खतरा है। लोगों का कहना है कि मेला कमेटी को कुत्तों की समस्या का समाधान करना चाहिए, यह जानवर कभी भी आक्रमण कर सकता है।

Read More »

विनयपुर ग्राम प्रधान के जेल जाने पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सदस्य लोकेन्द्र को नियुक्त किया कार्यवाहक ग्राम प्रधान

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के ग्राम विनयपुर के निवासियों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि उनके गांव का मौजूदा ग्राम प्रधान आदेश बंसल दिल्ली की हर्ष विहार जेल में बन्द है। उन्होंने ग्राम पंचायत के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्यवाहक प्रधान नियुक्त किये जानी की मांग की।
दरअसल, ग्राम प्रधान विनयपुर के कारागार में निरूद्ध होने के कारण ग्राम प्रधान के दायित्व एवं कर्तव्यों का निर्वहन नहीं हो पा रहा है। ग्राम पंचायत विनयपुर में प्रधान पद रिक्त हो गया हैं। प्रधान ग्राम पंचायत विनयपुर के कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन हेतु खण्ड विकास अधिकारी, खेकडा के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत विनयपुर के ग्राम पंचायत सदस्यों की एक बैठक की गयी जिसमें ग्राम पंचायत सदस्यों के द्वारा विमलेश देवी पत्नी आदेश बंशल ग्राम पंचायत सदस्य को कार्यवाहक प्रधान बनाने के पक्ष में समर्थन किया, परंतु विमलेश द्वारा बैंको से लोन लेकर फ्रॉड किया हैं जिसके कारण उन पर रिकवरी नोटिस भी जारी किए गए हैं। जिसके चलते ग्राम प्रधान का चार्ज विमलेश देवी को नही दिया गया।

Read More »

फल दुकानदार का शोषण कर रहे सिपाही पर कोतवाल ने की कार्रवाई

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। जिले में पुलिस महकमे के किस्से भी इन दिनों सुर्खियों में हैं, कहीं कोई सिपाही पटरी दुकानदारों से फ्री की खरीददारी करता है तो कहीं अवैध वसूली के किस्से पुलिस की स्वच्छ छवि को धूमिल कर रहे हैं। बता दें कि जिले की ऊंचाहार कोतवाली में तैनात एक सिपाही की करतूत से अपने नगर में ही फल की बिक्री कर गुजारा करने वाला ठेला व्यवसाई इतना पीड़ित हुआ कि उसे एसपी की चौखट पर प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगानी पड़ी। मामला नगर पंचायत ऊंचाहार कस्बा निवासी नितिन कुमार पुत्र राजू का है। पीड़ित ने बताया कि वह अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरत पूरी करने के लिए ऊंचाहार चौराहे पर फल का ठेला अपने साथी मो. वसीम के साथ लगाता है। पीड़ित युवक का आरोप है कि विगत महीनों से ऊंचाहार कोतवाली में तैनात आरक्षी संतोष कुमार द्वारा उसका शोषण किया जा रहा है। आरक्षी उसकी दुकान पर जाकर उससे बेगारी का कार्य करने के लिए हर समय उस पर दबाव बनाता है।

Read More »

पुलिस ने 12 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा कर किया माल बरामद

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के एकौरा में देवी प्रतिमाओं को बनाने वाले मूर्तिकार के कमरे से प्रतिमाओं की बिक्री के ढाई लाख नगदी व स्कूटी चोरी हो गई थी। जिस मामले में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर दो शातिर अभियुक्तों को स्कूटी व नगदी के साथ गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया है। जनपद चित्रकूट के पहाड़ी गांव निवासी मूर्तिकार रामशरण कुशवाहा पुत्र लक्ष्मी प्रसाद क्षेत्र के एकौरा मोड समीप अचल सिंह के किराए के भवन में देवी प्रतिमाए बना रहा था जिसके साथ छोटू उर्फ जालिम निवासी एकौरा थाना किशनपुर और राहुल सोनकर निवासी रक्षपालपुर थाना खखरेरू सहयोग में रहते थे। शनिवार को सभी देवी प्रतिमाओं की बिक्री के बाद मूर्तिकार नगदी को अपने स्कूटी की डिग्गी में रखकर अपने कमरे में अपने दोनों सहयोगियों के साथ सो गया।

Read More »

बीएड एवं डीएलएड के मेधावी छात्रों का किया सम्मान

महराजगंज, रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ़ हायर एजूकेशन सलेथू में 16 अक्टूबर को बीएड चतुर्थ सेमेस्टर एवं डीएलएड तृतीय सेमेस्टर में महाविद्यालय स्तर पर प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अध्यापकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. शशिकांत शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. रश्मि शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लखनऊ विश्वविद्यालय एवं परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज के द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम के परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रबंध निदेशक डॉ. शर्मा ने कहा कि जो छात्र अपने विद्यार्थी जीवन में कठिन परिश्रम करेगा, उसका भविष्य आने वाले समय में हीरे के समान चमकेगा। प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के द्वारा देश का जिम्मेदार आत्मनिर्भर नागरिक बनाना है। बी.एड. की टॉपर पूजा तिवारी ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि हमारी सफलता का श्रेय यहां के शिक्षक हैं। छात्रों को माला पहनकर वह मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।

Read More »

भूख हड़ताल के तीसरे दिन भी अधिकारियों ने नहीं ली पीड़ित की सुधि

चकिया, चन्दौली। गांधी पार्क में किए जा रहे भूख हड़ताल के तीसरे दिन भी लालचंद सिंह एड० की सुधि लेने न ही कोई अधिकारी पहुंचा और न ही समाचार लिखे जानें तक मेडिकल टीम। जिससे मौके पर बैठे पीड़ित और उनके समर्थन में बैठे लोगों में गहरा असंतोष व्याप्त है। बता दें कि तहसील के डोडापुर सलया मौजे के आराजी नं०12 रकबा 0.164 हेक्टेयर में पीड़िता मधुबाला देवी पत्नी लालचंद को खेती करने में उनके बगल के काश्तकार द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। जिसको लेकर जमीन मालिक मधुबाला देवी पत्नी लालचंद कई बार अधिकारियों से गुहार भी लगा चुके हैं। अगस्त माह में इसी समस्या को लेकर धरना और भूख हड़ताल भी किया गया था जिसे अधिकारियों ने तीन दिनों में हल करने का आश्वासन देकर धरने को स्थगित कराया दिया था।

Read More »

राहुल के बयान से राजस्थान में गहलोत की चुनौतियां बढ़ी

नई दिल्लीः कविता पंत। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के एक बयान ने विधानसभा चुनाव से पहले ही राजस्थान में पार्टी की जीत पर सवालिया निशान लगा दिए हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं। हर कोई उनकी जीत की संभावनाओं को हर रोज नए समीकरणों में गढ़ रहा है। दरअसल विधानसभा चुनावों की घोषणा से ठीक पहले राहुल गांधी राजस्थान के चुनावी दौरे पर गये थे। मीडिया से संवाद होना लाजिमी था। जब उनसे पूछा गया कि पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के बारे में उनका क्या आकलन है तो राहुल गांधी ने कहा, मैं कहूंगा, अभी, हम शायद तेलंगाना जीत रहे हैं, हम निश्चित रूप से मध्य प्रदेश जीत रहे हैं, हम निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ जीत रहे हैं। राजस्थान, हम बहुत करीब हैं, और हमें लगता है कि हम जीतेंगे। जीतने में सक्षम हैं। ऐसा लग भी रहा है और वैसे बीजेपी भी अंदरूनी तौर पर यही कह रही है। गांधी की टिप्पणी के एक दिन बाद, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि वह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तुलना में राज्य में पार्टी की बड़ी जीत सुनिश्चित करेंगे।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में श्री रामलीला-दुर्गा पूजा एवं मेले का शुभारंभ

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार में श्री रामलीला-दुर्गा पूजा एवं विशाल मेला महोत्सव का शुभारंभ परियोजना प्रमुख के कर कमलों द्वारा किया गया। एनटीपीसी ऊंचाहार तथा उसके आसपास के हजारों लोगों के लिए मनोरंजन और आकर्षण का पर्याय बन चुके एनटीपीसी का दुर्गा पूजा एवं दशहरा महोत्सव मेले का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ किया गया। दस दिन तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन करते हुए ऊंचाहार परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने कहा कि ऐसे आयोजन सिर्फ मनोरंजन ही नहीं करते बल्कि इससे सामाजिक सद्भाव तथा भाईचारे का वातावरण सृजित होता है फलस्वरूप सभी के हृदय में असीम ऊर्जा का संचार होता है, जो हमारी उत्पादकता को बढ़ाने में सहायक होता है।

Read More »

नवरात्रि के प्रथम दिन घर-घर हुई माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना

फिरोजाबाद। शारदीय नवरात्र के पहले दिन नवदुर्गा के प्रथम स्वरूप मॉ शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। वही शहर से लेकर कस्बो और गांव तक माता रानी के जयकारों से घर और मंदिर गूंजते रहे। महिलाएं-पुरुष सुबह घर में पूजन करने के बाद मंदिरों में माता रानी के दर्शन करने के लिए पहुंची। उन्होंने माता रानी की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर मन्नौती मांगी।
रविवार को शरदीय नावरात्रि के प्रथम दिन घरों एवं मंदिर में माता शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। कैला देवी एवं वैष्णो देवी मंदिर पर मंगला दर्शनों के लिए तड़के श्रद्धालुओं की एक साथ भीड़ उमड पड़ी। भक्तों ने माता रानी के दर्शन कर पुण्य लाभ लिया। वहीं मंदिर परिसर जय माता दी के जयकारों से गुजायमान हो रहा था। वहीं शिकोहाबाद के पथवारी माता मंदिर पर सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु पहुंचना शुरु हो गए। सभी ने पूजन करने के बाद माता रानी के दर्शन किए। वहीं नगर के बड़ा बाजार स्थित काली माता मंदिर, मेला वाला बाग स्थित काली देवी मंदिर, रोडवेज बस स्टैंड स्थित देवी मंदिर, पथवारी रोड स्थित मां दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजन किया।

Read More »