महराजगंज, रायबरेली। तहसील क्षेत्र के बल्दी खेड़ा गांव में रास्ते व घर के विवाद में दबंगों ने लाठी-डंडों से घर में घुसकर पीटा, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार।
जमीनी विवाद के चलते लगातार मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। रास्ते व घर के विवाद में दबंगों द्वारा घर में घुसकर लाठी-डंडों से की गई पिटाई के मामले को लेकर पीड़ितों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। बछरावां थाना क्षेत्र के बल्दी खेड़ा मजरे पहनासा गांव के रहने वाले मनोज कुमार पुत्र स्वरू राम बहादुर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने विपक्षी अजीत, अनुराग, अजय पुत्र गण राम प्रकाश निवासी ग्राम उपरोक्त के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।
मुख्य समाचार
पैसे के लेन-देन में की मारपीट
मैथा, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के बैरी तिराहा निवासी विनीता कश्यप पुत्री स्व प्रमोद ने कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई 27 जून को सुबह 11 बजे परचून की दुकान पर बैठा था तभी अचानक दीपक यादव पुत्र रमेश चंद्र पवन कुशवाहा पुत्र रामस्वरूप निवासी गण ककरदही व छोटू पता अनजान ने आकर मसाला मांगा और भाई को सौ रूपए का नोट दिया। जब मेरा भाई फुटकर लेने गया। पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया और भाई को लात घूसों से मारने लगे । शोर शराबा सुनकर मैं भी बचाने गई तो मुझे भी मारा पीटा मारपीट में मेरा माला भी कहीं खो गया।
Read More »यमुना नदी में नहाते समय दो सगे भाई डूबे, एक का मिला शव दूसरे की तलाश जारी
बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के काठा गांव के पास यमुना नदी में नहाने गए दो सगे भाई अचानक तेज पानी के बहाव की चपेट में आकर डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश कराई, जिसमें शाम तक एक का शव निकाला जा सका, जबकि दूसरे का शाम तक भी कोई सुराग नही लग सका।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कस्बा खेकड़ा निवासी बिजेंद्र धामा का पूरा परिवार बुधवार दोपहर के समय काठा गांव के पास यमुना नदी में गया हुआ था। अचानक नदी में नहाते समय बिजेंद्र के दो पुत्र शिवम (18 वर्ष) व वरुण (15 वर्ष) तेज बहाव के पानी मे चले गए और डूबने लगे। दोनों भाइयों को डूबता देख परिवार के अन्य लोगों ने शोर मचा दिया, जिससे वहां आसपास के लोग एकत्र हो गए और उनको बचाने का प्रयास किया।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पीएम गतिशक्ति की 5वीं इंपावर्ड ग्रुप ऑफ सेक्रेटरीज की बैठक आयोजित
लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में पीएम गतिशक्ति की 5वीं इंपावर्ड ग्रुप ऑफ सेक्रेटरीज की बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि योजना के गैप एनालिसिस, निर्णय लेने, प्लान बनाने तथा उसे लागू कराने में पी0एम0 गतिशक्ति पोर्टल का प्रयोग किया जाये। विभागों द्वारा भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग और भू-सूचना विज्ञान संस्थान (बीआईएसएजी-एन) तथा रिमोट सेंसिंग एण्ड एप्लीकेशन सेण्टर-यूपी (आरएसएसी-यूपी) के साथ समन्वय करते हुये पोर्टल पर डाटा दर्ज, प्रमाणित और अपडेट किया जाये। पोर्टल की सम्बन्धित लेयर पर विभाग का डाटा सटीक और पूर्ण होना चाहिये।
मोदी को हराने के लिए पटना में 16 दलों का हल्ला-बोल
नई दिल्ली/पटनाः राजीव रंजन नाग। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले महत्वाकांक्षी भाजपा विरोधी मोर्चे का रोडमैप तैयार करने के लिए 16 विपक्षी दल आज पटना में हुई बैठक में शामिल दलों ने संगठित होकर भाजपा की सरकार को सत्ता से बाहर करने पर आम सहमति कायम करने में सफल रहे।
बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार, जो अपने डिप्टी और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव के साथ बैठक की मेजबानी की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी नेता राहुल का हवाई अड्डे पर स्वागत किया।
ग्राम समाज की बंजर भूमि पर कर रखा था कब्ज़ा, चला बुलडोजर
महराजगंज, रायबरेली। शुक्रवार को सुरक्षित भूमि पर गरजा बुलडोजर, पहरेमऊ की पूर्व प्रधान आफताब बानो को सुरक्षित भूमि पर कब्जा करना महंगा पड़ गया। पहरेमऊ प्रधान प्रतिनिधि राम किशोर यादव ने लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी, जिस पर अधिकारियों ने मामलें को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही किया। ग्राम समाज की बंजर भूमि पर मनरेगा पार्क का निर्माण होना था जिस पर आफताब बानो ने कब्जा कर लिया था।
Read More »पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मंच (एन.जे.सी.ए) की बैठक सम्पन्न
रायबरेली। पेंशर्स भवन कलेक्ट्रेट रायबरेली में आज एक बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों, रेलवे कर्मचारियों, राज्य कर्मचारियों, शिक्षको व पेंशनर्स आदि संगठनों की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आगामी 27 जून 2023 को लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन के मैदान में घोषित हुँकार रैली में जनपद रायबरेली के समस्त संघ के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए हुँकार रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का संकल्प लिया। आज के बैठक की अध्यक्षता रविन्द्र श्रीवास्तव समन्यवक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने की।
Read More »सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जनमानस को अवगत कराएं पदाधिकारीः अभिलाष चंद्र कौशल
ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत ऊंचाहार स्थिति वेदांत पब्लिक स्कूल में भारतीय जनता पार्टी मंडल व शक्ति केंद्र संयोजकों सहित विभिन्न मोर्चा की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री पिछड़ा मोर्चा अभिलाष चंद्र कौशल रहे। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने की। बैठक का संचालन वरिष्ठ नेता प्रवीण गुप्ता ने किया। बैठक में प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए आगामी कार्यक्रम, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल सेवा, सुशासन, विकास, गरीब कल्याण के कुशल नेतृत्व, कार्यकाल की एक पुस्तक, प्रपत्र हर घर पहुंचाने के उद्देश्य से एक अभियान चलाया जा रहा है, जिस अभियान में सभी पदाधिकारियों को लगना है और जनमानस को सभी योजनाओं से अवगत कराना है।
Read More »सदर विधायक ने सरकार की उपलब्धियों और सदर क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को गिनाया
रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। सदर विधायक अदिति सिंह ने केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। 9 वर्षों में केन्द्र व सूबे की भाजपा सरकार द्वारा सदर विधानसभा क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों को साझा करते हुए सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि उनका व भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है कि हर वर्ग, हर सम्प्रदाय के लोगों को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाया जा सके।
Read More »शो पीस बना सामुदायिक शौचालय, बीडीओ ने कहा शीघ्र चालू होगा
ऊंचाहार,रायबरेली । क्षेत्र के कोटिया चित्रा के रैयापुर के गांव के निकट एक साल पहले बना सामुदायिक शौचालय आज तक नहीं शुरु हो पाया है। ग्रामीणों को स्वच्छ शौचालय से कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है । पानी की सप्लाई के लिए बोरिंग कर दी गई है, परंतु अभी तक उसमें मोटर नहीं रखी गई। जिससे पानी की सप्लाई न होने से स्वच्छ शौचालय उपयोग में नहीं लिया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को खुले में शौच जाने को विवश है। रैयापुर निवासी धीरज ने बताया कि कर्मचारी तो आते हैं ,परन्तु शौच जाने के लिए रोकते हैं ,इसलिए कि पानी की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है। अनिल कुमार ,शिव मोहन, शिव धार ,पंकज आदि ने शौचालय को शुरू कराने की मांग की है। खंड विकास अधिकारी हरीश चंद्र गुप्ता ने बताया कि इसकी उन्हे जानकारी नहीं है ।
Read More »