Monday, January 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 660)

मुख्य समाचार

बसपा प्रत्याशी रूकसाना बेगम ने महापौर के लिए किया नामांकन

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद महापौर पद के लिए बसपा प्रत्याशी रूकसाना बेगम ने नामांकन किया। इस दौरान जिला मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फोर्स तैनात रहा। रविवार को बसपा प्रत्याशी रूकसाना बेगम अपने पति महबूब अजीज, पूर्व विधायक अजीम भाई, सत्येन्द्र जैन सौली, मंडल कोर्डिनेटर हेमंत प्रताप सिंह के साथ नामांकन करने पहुंची। इससे पूर्व गेट पर पुलिस कर्मियों द्वारा उनकी चैकिंग करा अंदर प्रवेश दिया गया। जहां उन्होंने आरओ के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।

Read More »

सुहागनगरी में धूमधाम से निकली डा. भीमराव अम्बेडकर की भव्य शोभायात्रा

फिरोजाबाद। रविवार को सुहागनगरी में डा. भीमराव अम्बेडकर की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा की सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया। इससे पूर्व डीएम रवि रंजन एवं एसएसपी आशीष तिवारी ने अधिकारियों संग सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। रविवार को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की शोभा यात्रा एवं जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष देवानंद गौतम की अध्यक्षता में नई बस्ती से गाजे-बाजे के साथ डॉ भीमराव अम्बेडकर की शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारम्भ बसपा कोर्डिनेटर हेमंत प्रताप सिंह ने फीता काटकर, मंडल कोर्डिनेटर डॉ ज्ञान सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल भाटिया ने हरी झंडी दिखाकर किया।

Read More »

लोक अदालत का उद्देश्य लम्बित मामलों को आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराना – जिला जज

रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायाधीश रायबरेली के निर्देशन में आज दीवानी न्यायालय परिसर में आर्बिट्रेशन के वादों निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस विशेष लोक अदालत का उद्धाटन जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। जिला जज द्वारा बताया गया कि आर्बिट्रेशन के वादों को आपसी सुलह-समझौते से निस्तारित किये जाने के उद्देश्य से इस लोक अदालत का आयोजन किया गया है। लम्बित मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निपटाये जाने से वादकारियों को सुलभ व सुगम न्याय प्राप्त होता है। फाइनेन्स कम्पनियों द्वारा ऐसे व्यक्तियों को जो कि मजबूरीवश ऋण जमा नहीं कर पाते है, को विशेष छूट देनी चाहिए। जिला जज द्वारा उपस्थित लोगों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई 2023 के बारे में भी जानकारी दी गयी।

Read More »

हाई अलर्ट : सांप्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा बनाये रखने हेतु विभिन्न गतिविधियों पर प्रशासन की नजरः डीएम-एसपी

पवन कुमार गुप्ता; रायबरेली। बीती रात पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद व अशरफ की हत्या हो जाने से सरकार व प्रशासन ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर रखा है जिसके चलते जनपद रायबरेली में भी पूरी तरह से पुलिस प्रशासन मुस्तैद है और कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी ने जनपद के विभिन्न चौराहों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों व मिश्रित आबादी में आमजनमानस से वार्ता की। प्रशासन ने क्षेत्र में भ्रमण किया तथा सांप्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा बनाये रखने हेतु आसपास की गतिविधियों पर नजर बना रखी है। किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने, रात्रि में प्रभावी गश्त करने, बैरियर प्वाइंट्स लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की प्रभावी चेकिंग करने हेतु सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Read More »

प्रेस पर कुठाराघात एवं पत्रकारिता के मानकों का उल्लंघन सम्बन्धी मामलों की सुनवाई 17 व 18 अप्रैल को

मुम्बई/नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद् की जांच समिति-2 की बैठक का आयोजन 17 व 18 अप्रैल को महराष्ट्र राज्य के मुम्बई में बी जी खेर रोड, बलकेश्वर मालाबार हिल स्थित ‘सहयाद्री अतिथि गृह’ में परिषद् की अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता व जाँच समिति-2 के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित की जायेगी।

Read More »

पुलिस कस्टडी में अतीक व असरफ की गोली मारकर हत्या

प्रयागराजः जन सामना डेस्क। बाहुबली अतीक अहमद व उसके भाई असरफ की गोली मारकर हत्याकर दी गई। बताते चलें कि दोनों को मेडिकल परीक्षण के लिये पुलिस कस्टडी में लाया गया था। दोनों से पत्रकार जवाब सवाल कर रहे थे, इसी दौरान हमलावरों ने दोनों की गोली मार कर हत्या कर दी। पता चला है कि तीनों हमलावरों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि उप्र पुलिस की कड़ी सुरक्षा में क्या कोई चूक हो गई ? इस दौरान जब पुलिस अधिकारियों से मीडियाकर्मियों ने सवाल दागे तो सब चुप्पी साधे रहे!

Read More »

ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

लखनऊ/मऊ। प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह एवं मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने ग्राम सभा पहाड़ीपुर खिरिया में आयोजित जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जलश् ग्राम संतृप्तिकरण सम्मेलन एवम् संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, साथ ही प्राथमिक विद्यालय पहाड़ीपुर खिरिया में शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा स्मार्ट क्लासेज एवं प्रभावी शिक्षण के संदर्भ में आयोजित कार्यशाला तथा गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के रसायन प्रयोगशाला के लोकार्पण कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए।
इस आयोजन के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के प्रयासों की सराहना के साथ मुख्य सचिव के कार्यों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं हर घर जल योजना के कार्यक्रमों की सफलता में मुख्य सचिव का अहम योगदान रहा है। मुख्य सचिव की ईमानदारी एवं सादगी से कार्य करने के कारण ही प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी हमेशा अपनी योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन में उनका सहयोग लेते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में 2024 तक हर घर जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे 2024 तक हासिल कर लिया जाएगा।

Read More »

तीन माह बाद नर्मदा नदी की परिक्रमा देकर लौटे घर तो अपनों को देख झलके आंसू

हाथरस। चंदपा क्षेत्र के गांव महमूदपुर ब्राह्मणान निवासी एवं जेपीजीडी कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापक रमेश कौशिक गत 5 जनवरी को नर्मदा नदी की परिक्रमा देने गए और सौ दिन बाद परिक्रमा देकर वापस अपने गांव लौटे तो परिजनों ने उनका भव्य स्वागत किया है।
परिजन व ग्रामीण उन्हें ढोल बाजे के साथ घर ले गए। सौ दिन बाद परिजनो से रमेश कोशिक मिले तो परिजनों के आंसू झलक उठे। रमेश कौशिक को देख सभी की आँखे नम हो गईं और सभी खुशी से रो पड़े। रमेश कौशिक से हुई वार्ता में बताया कि नर्मदा यात्रा भक्ति भाव में सबसे बड़ी है और वर्ष में एक बार होती है। जिस पर नर्मदा मय्या की कृपा होती है वही भक्त परिक्रमा को पूरी कर पाते हैं। समुद्र तट से 3000 किलोमीटर ऊपर है नर्मदा की परिक्रमा।

Read More »

सपा की महापौर प्रत्याशी ने नामांकन किया दाखिल

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद महापौर पद के लिए सपा प्रत्याशी मशरूर फातिमा ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया। जिला मुुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फोर्स तैनात रहा।
फिरोजाबाद नगर निगम से सपा की महापौर पद की प्रत्याशी मशरूर फातिमा ने अपने पति नौशाद अली सिद्दीकी, सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव एडवोकेट, महासचिव मीना राजपूत, महानगर अध्यक्ष जर्रार अहमद राजू, महानगर महासचिव कमलेश यादव एवं जगमोहन यादव सहित अन्य नेताओं के अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने अपना नामांकन आरओ के समक्ष दो सैटों में दाखिल किया। इसके साथ जिला निर्वाचन कार्यालय के बाहर पार्षद पद के नामांकन दाखिल करने का क्रम चलता रहा।

Read More »

महिला शक्ति ने 12 लोगों का कराया मोतियाबिंद ऑपरेशन

फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा शनिवार को 12 लोगों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन स्वशासी मेडिकल कॉलेज में कराया गया।
महिला शक्ति की अध्यक्षा पूनम गुप्ता ने बताया आज स्वशासी मेडिकल कॉलेज में 12 लोगों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन कराया गया है। मेडीकल कॉलेज के नेत्र चिकित्सक डॉ राकेश यादुवेन्दु तथा डॉ जुनेद आलम के द्वारा मरीजों को सफल ऑपरेशन किया गया। साथ ही कहा कि हमने अब तक 27 लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन करा चुके हैं। हमारा लक्ष्य 70 का है, जो जल्दी ही पूरा होगा। इस अवसर पर मधु गर्ग, शीनू अग्रवाल, गौरी बंसल, राधिका अग्रवाल, मोनिका, रानी वाला आदि मौजूद रहे।

Read More »