एस. के. चित्तौड़ी: फिरोजाबाद। यूपी में नई सरकार बनने के बाद शुरू हुआ शराब के ठेकों का विरोध शनै-शनै उग्र रूप लेता जा रहा है। बुधवार को जनपद के कई थाना क्षेत्रों में शराब के ठेकों पर महिलाओं ने धावा बोल कर शराब की कई दुकानों पर जमकर तोडफोड की। यही नहीं कई दुकानों से नगदी लूटे जाने की समाचार भी मिले हैं। घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने भी ताबड़तोड कार्रवाई कर दर्जनों महिलाओं और पुरूषों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों को संगीन धाराओं में जेल भेजने की बात कही गई।
जनपद में महिलाओं के कई समुहों ने थाना दक्षिण, थाना लाइनपार, थाना रामगढ, थाना सिरसागंज और शिकोहाबाद में संचालित सरकारी शराब के ठेकों पर जमकर तोडफोड की। आक्रोशित महिलाओं ने देशी और विदेशी मदिरा की दुकानों के अतिरिक्त बीयर के ठेकों पर धावा बोला। हाथों में लाठी डंडे और ईट-पत्थरों से लैस महिलाओं के समूह ने सबसे पहले लाइनपार स्थित देशी शराब के ठेके को निशाना बनाते हुए ठेका पर रखी हजारों रूपए कीमत की शराब सडक पर फेंक दी। यही नहीं महिलाओं के समूह ने पुलिस चैकी रेलवे रोड के समीप स्थित एक विदेशी मदिरा की दुकान में रखी गई लाखों रूपए की शराब नष्ट कर दी। इस दुकान पर महिलाओं ने जमकर तोड़फोड़ की। यही नहीं महिलाओं ने लाइनपार स्थित दुकान को तहस नहस करने के बाद उसमें आग लगा दी। वहीं शराब की दुकान के ठेकेदारों की माने तो महिलाओं ने तोड़-फोड़ के दौरान दूकान में में रखी लाखों रूपए की नगदी भी लूट ली।
महिला जगत
न करें मेकअप में गल्तियां
हर रोज मेकप करना अच्छी बात है लेकिन इसे करने के बाद किसी हाॅरर शो के किरदार जैसा दिखना सही नहीं। इसलिए जब आप मेकप करें तो पहले खुद से वादा कर लें कि आप इससे जुड़े रूल्स फाॅलो करेंगी और मेकप से जुड़ी गलतियां नहीं करेंगी। अगर आपने खुद से ये वादा कर लिया हो तो जन सामना की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी शालिनी योगेन्द्र गुप्ता की बताई इन मेकअप गलतियों को कभी न करें।
स्किन टोन से अलग हो फाउंडेशन का शेड – जब भी आप फाउंडेशन लगाएं तो ध्यान रखें कि फाउंडेशन का टोन आपके फेस के टोन से मिलता हो न कि आपके स्किन टोन से, नहीं तो ऐसा लगेगा जैसे कि आपने कोई मास्क पहना है। इसे खरीदते समय इसे अपने हाथों पर लगा कर ट्राय न करें। आपके हाथ और चेहरे का कलर अलग होता है। इसे हमेशा अपने जा लाइन पर ट्राय करें।
फेस के साथ- साथ गले और कान पर भी लगाए फाउंडेशन- अगर आप फाउंडेशन सिर्फ फेस पर लगाएंगी तो आप बैटमेन के जोकर के अलावा और कुछ नहीं लगेंगी। इसलिए इसे जब भी लगाए तो ध्यान रखें कि इसे आप हल्का सा गले और कानों पर भी लगाए ताकि ये हर जगह से बराबर लगे।
नारी के उत्थान के सपने सिर्फ नारी विमर्श से नही संजोये जा सकते
जालौन, जन सामना ब्यूरो। आधुनिक परिवेश में अधिकांश लेखकों द्वारा नारी विमर्श पर सृजन किया जा रहा है जो कि नारी उत्थान का इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में रचने में अहम भूमिका निभा सकता है। लेकिन अभी तक के अपने चिर-परिचित अनुभवों को आधार बनाकर यह कहना बिल्कुल भी अनुचित नही होगा कि नारी उत्थान के सपने सिर्फ नारी विमर्श पर लेखन से नही सजोये जा सकते है बल्कि ये लड़ाई ये मुहिम नारी के अधिकारों की है तकदीर एवं तस्वीर बदलने की है तो मुझे लगता है कि इस दिशा में सफलता हासिल करने के लिये सर्वप्रथम नारी को जागरूक होने और अपने अधिकारों को जानने की आवश्यकता है तभी ये लेखन एक सार्थक लेखन सिद्ध हो सकता है हालाँकि इस बात में भी कोई कसर नही है कि लेखन ने समाज को दिशा और दशा दी है इसलिये नारी विमर्श पर हो रहा सृजन भी कंही न कंही महत्वपूर्ण है।
Read More »शिक्षिकाओं को दिया नेशन विल्ड अवार्ड
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी रोटरी क्लब आफ हाथरस के बैनरतले कन्या इंटर कालेज में आधा दर्जन शिक्षिकाओं को क्लब द्वारा उत्कृष्ट शिक्षा कार्य करने पर रोटरी इंडियन लिटरेचरी मिशन द्वारा नेषन विल्डर अवार्ड दिया गया।
बुधवार को अवार्ड देते हुए क्लब अध्यक्ष रोटेरियन डा.जितेन्द्र सोलंकी ने बताया कि रोटरी अंतर्राष्ट्रीय ने पोलिया उन्मूलन के बाद अशिक्षा को मिटाने के लिए टी-ए-सी-एच कार्यक्रम चलाया है। जिसका अर्थ हैं कि टीचर सपोर्ट साक्षरता प्रौण शिक्षा बाल विकास खुशहाल स्कूल जिसमें कन्या इंटर कालेज की छह शिक्षिकाओं ने अपने शिक्षा कार्य के प्रति अच्छी रूचि दिखाने तथा कार्य की महत्ता को समझने जैसा कार्य किया हैं इसी के लिए उन्हें यह अवार्ड दिया गया है।
रूनक-झुनक गणगौर गीत प्रतियोगिता सम्पन्न
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कराची खाना स्थित राजस्थान भवन में श्री माहेश्वरी महिला मण्डल के तत्वावधान में मंगलवार को रूनक झुनक गणगौर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बहनों ने गणगौर गीत सुना कर सबकों झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद ईश्वर गौरा गीत गायन व गणगौर सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस मौके पर प्रमुख रूप से मन्जू बांगड़, अन्जू जाजू, करूणा अटल, शालिनी करनानी, सीमा झंवर, नीलम, सुमन डागा, शालिनी तोषनीवाल, आरती, ऋचा, कविता, तुशिता, कुशुम मौजूद रहीं।
Read More »कन्या पूजन महिला सम्मान का प्रतीक- देवेश सिसोदिया
हाथरस/सिकन्द्राराऊ, नीरज चक्रपाणि। स्थानीय रेलवे रोड़ स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में नवदुर्गा के प्रथम दिन वृत रह रहे छात्र छात्राओं को एक कार्यक्रम के दौरान कन्या पूजन कर सामूहिक फलाहार कराया गया। जिसमें 101 कन्याओं का विधिवत पूजन कर पुष्प अर्पित किये गये। तथा फलाहार कराया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने कहा कि कन्या पूजन का भारतीय परम्पराओं में विशेष महत्व है। तथा कन्या पूजन महिला सम्मान का भी प्रतीक है। श्री सिसोदिया ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को महिलाओं के प्रति सम्मान व आदर का भाव रखना चाहिये, क्यों कि कन्या पूजन से स्वंय माता की कृपा प्राप्त होती है।
Read More »लिप्स को करें लिफ्ट
क्या आपके होंठ पतले है? क्या आपको ऐसा लगता है कि अगर आपके होंठ थोड़े और मोटे होते तो आप ज्यादा आकर्षक लगती? कई बार हम अपने होंठो के शेप से संतुष्ट नहीं होते हैं। लेकिन अगर आप अपने होंठो पर थोड़ा सा ध्यान दें तो उन्हें सुंदर बना सकती हैं। आजकल मार्केट में लिप इंजेक्शन आते है जिन्हें लगवाकर आप होंठो को प्राॅपर शेप में करवा सकती है लेकिन यह काफी मंहगे होते है और इनके साइड इफेक्ट भी काफी है। इन इंजेक्शन के इस्तेमाल से होंठो में उभार आ जाता है जो देखने में सूजे हुए लगने लगते है। बहुत ज्यादा मेकअप या प्लास्टिक सर्जरी भी होंठो को ज्यादा आकर्षक नहीं बना सकते है। होंठो को नेचुरली अच्छा दिखाने के लिए आपको सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता –
कुछ बातों का ध्यान रखना होगाः
शालिनी कहती है होंठ चेहरे का सबसे आकर्षक हिस्सा होते है, ऐसे में उनका खराब दिखना आपके लिए अभिशाप बन सकता है। इसलिए होंठो को हैवी लुक देने के लिए आपको मेरी इन छोटी छोटी टिप्सो पर ध्यान जरूर देना चाहिए।
सही शेप देंः होंठो को अच्छा और आकर्षक दिखाने के लिए उस पर लाइन ड्रा करना सीखें। लिपस्टिक या लिपग्लाॅस लगाने से पहले लिपलाइनर से आउटलाइन कर लें। इसके बाद, किसी हल्के रंग की लिपस्टिक लगाएं। अगर आपके नीचे के होंठ मोटे और ऊपर के होंठ पतले हैं तो ऊपर के होंठ पर उभार देते हुए लिपलाइनर लगाएं, इससे दोनों प्राॅपर शेप में आ जाएंगे।
क्यों होते हैं डार्क सर्किल
आंखें कभी झील हो जाती हैं, कभी सागर। कभी मयखाना तो कभी जीने का बहाना। कुल मिलाकर आंखें खूबसूरती का पैमाना होती हैं। लेकिन डार्क सर्किल सारी आँखों की खूबसूरती खत्म कर देते हैं इसका सलूशन लेकर आई है ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी ब्यूटी एन मेकअप एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता।
शालिनी कहती हैं खूबसूरत आंखे देखने वाले को अपनी और खींच लेती हैं। लेकिन अगर आँखों के नीचे झुर्रियां हो तो चेहरे की खूबसूरती फीकी पड़ जाती हे। आँखों के नीचे की त्वचा काफी नाजुक होती है और इनमे oil glandes न होने की वजह से इस जहा सबसे पहले झुर्रियां आ जाती हैं।स्टीम या भाप चेहरे पर- चेहरे पर भाप लेने से आँखों के नीचे को कोशिकाएं को काफी नुकसान होता है। आँखों पर गुलाब जल का फाया रखने से ठंडक जरुर मिलती है लेकिन भाप से हुए नुकसान सही नहीं होता और न ही केवल खीरा या आलू का टुकड़ा रखने से फायदा होता है। इसलिए आलू या खीरे को कद्दुकस करके उसके छल्ले या रस निकाल के आँखों पर रखें। ये काफी फायदा करता है।
इन बातों का ध्यान रखें –
-आँखों के नीचे या आस पास कभी भी कोई फेस पैक न लगाये। जब पैक सूखता है तो उससे त्वचा में खिचाव होता है जिससे झुर्रियां हो जाती हैं।
– चेहरे की मालिश के बाद आँखों के आस पास अंडर आई क्रीम से मालिश करें या अगर नार्मल क्रीम से मालिश की है तो मालिश के बाद ultra क्रीम को गीली रुई से साफ कर दे।
रजत श्री फाउण्डेशन ने किया समाजसेवियों का सम्मान
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज मोतीझील स्थित लाजपत भवन में रजत श्री फाउण्डेशन के तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर प्रथम पूज्य श्री गणेश की वन्दना के साथ किया गया।
इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली समाजसेवी महिलाओं का सम्मान संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। महिला दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में किरन धवन, डा. नन्दिनी रस्तोगी, डा. ख्याति गर्ग, अनीता गुप्ता, हेमलता कटियार, शीतल बाजपेई, सोनम सहित 21 महिलाओं को शक्तिस्वरूपा सम्मान से नवाजा गया।
वहीं विशिष्ट महिलाओं में नीलिमा कटियार, मन्जू भाटिया, डा. बीना आर्या, कन्चन सिंह, कन्चन गुप्ता साहित 11 महिलाओं का सम्मान भी संस्था की ओर से किया गया। वहीं इसी बीच मनमोहक प्रस्तुतियों पर आगन्तुकगण तालियां बजाने पर मजबूर हो गए।
होली में करें स्किन और हेयर की केयर
होली में स्किन केयर के लिए करें क्लींजिंग, टोनिंग, माॅस्चरायजिंग क्लींजिंग
क्लीजिंग एक अच्छा तरीका है स्किन को क्लीन करने का। स्टीम लेने पर त्वचा के रोमछिद्रखुल जाते हैं और अंदर से सफाई हो जाती। होममड क्लींजर बेस्ट आप्शन है। आप कच्चा दूध लें और उसमें थोडा-सा नमक और चाहें, तो हल्दी भी मिला लें और काटन बाल से क्लींज करें। रोज वाटर भी एक अच्छा आप्शन है। काटन बाल को गुलाबजल में भिगोकर स्किन साफ करें। टोनिंग क्लींजिंग के बाद टोनिंग जरूर करें। टोनिंग से त्वचा के खुले रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और स्किन टाइट हो जाती है।मिनरल वाटर भी अच्छा स्किन टोनर है।माॅस्चरायजिंग टोनिंग के बाद माॅस्चरायजिंग भी बहुत जरूरी है। माॅश्चरायजर से स्किन की नमी बरकरार रहती है और वो ड्राई नहीं होती।
अगर स्किन आयली है। तब भी माइश्चराइज जरूर करे, आयली स्किन के लिए आयल फ्री माइराइजर का प्रयोग करे।
बालों से रंग साफ करने के लिये मग में पानी के साथ नींबू का रस मिला लें। फिर इससे अपने बालों को धोएं।