Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकास भवन सभागार में मनाया गया संविधान दिवस

विकास भवन सभागार में मनाया गया संविधान दिवस

फिरोजाबाद। विकास भवन सभागार में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेंद्र प्रताप सिंह जिला विकास अधिकारी ने कहा के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण करते समय अपनी बुद्धिमत्ता और दूरदर्शिता का प्रयोग करते हुए इसे लचीला और कारगर बनाया। उन्होंने भविष्य की पीढ़ियों की आवश्यकताओं को समायोजित कर संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि कृष्ण मोहन जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने कहा कि संविधान आजादी और खुशहाली के वादे का दस्तावेज होता है। इसका पालन कर हमने विश्व पटल पर कई मामलों में शानदार रिकार्ड स्थापित किए हैं। नीरज कुमार सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि संविधान द्वारा ही हमने ऐसे समाज की परिकल्पना की, जिसमें विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म तथा उपासना की स्वतंत्रता के साथ नागरिकों के लिए प्रतिष्ठा और अवसर की समानता है। प्रेम स्वरूप पारस ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर अपनी कविता से सभी का मन मोह लिया। प्रेम प्रकाश कुशवाहा अध्यक्ष कर्मचारी महासंघ ने कहा कि आज संविधान दिवस के शुभ अवसर पर हम सब यह संकल्प ले संविधान की भावना से प्रेरणा लेकर हम आने वाली पीढियां के लिए एक सशक्त, समावेशी और समृद्ध भारत का निर्माण करेंगे। इस दौरान रामनरेश यादव, अशोक कुमार अनुरागी, योगेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार गौतम, जितेंद्र सिंह यादव, रमेश चंद्र शाक्य, मुलायम सिंह, धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार, प्रकाश चंद, राकेश कुमार, रामचरण, जितेंद्र कुमार, शिवराज सिंह, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।