कानपुर नगर। रामदेवी क्षेत्र के शिवकटरा मोड़ पर स्थित मिशिका हॉस्पिटल में आम जन के हित में फ्री कैंसर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार को संबोधित करते कानपुर नगर के प्रतिष्ठित कैंसर रोग सर्जन डा. कुश पाठक ने भारत में कैंसर के बढ़ते रोगियों के आंकड़ों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि समस्त समाज को एकजुट होकर इस बीमारी से लड़ना होगा।
उन्होंने भारत में कैंसर के रोगियों को जागरूक करने की अवशयकता पर ज़ोर देते हुए कहा कि कैसर के चार स्टेज होते हैं लेकिन दुर्भाग्यवश भारत में स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी के कारण कैंसर रोगी अंतिम स्टेज में डाक्टर के पास आता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। उन्होंने बताया कि भारत में सबसे अधिक महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के रोगी पाए जाते हैं इसके बाद मुख और शरीर के अन्य भागों के रोगी हैं। महिलाओं में ही सर्वाइकल कैंसर भी भारत में चुनौती साबित हो रहा है। उन्होंने कार्यशाला में महिलाओं के स्तन कैंसर के परीक्षण के तरीके का डेमो पेश करते हुए उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से प्रश्न भी पूछे।
कानपुर नगर के मशहूर मेडिकल ऑनकोलॉजिस्ट आनंद प्रकाश सचान ने भी कैंसर की बायोप्सी के विषय में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कीमो थेरेपी और रेडिएशन थेरेपी के बारे में भी बहुत महत्वपूर्ण अनुभव उपस्थित जनों साथ साझा किए।
ओरल मैक्सिलोफेशियल सर्जन डा. सरदार सिंह ने भारत में मुख कैंसर का मुख्य कारण गुटखा व तंबाकू उत्पाद बताते हुए कहा कि हमें गुटखा और तंबाकू उत्पाद की आदत से बचना होगा।
मिशिका हॉस्पिटल के सीईओ डाक्टर सुरेंद्र पटेल ने बताया कि उनका अस्पताल जनहित में सैकड़ों फ्री जांच व परामर्श कैम्प स्थापित कर चुका है। उन्होंने बताया कि उनका हॉस्पिटल गरीब कैंसर रोगी के आपरेशन में किस प्रकार सहायता कर रहा है।
उन्होंने कहा कि मिशिका अस्पताल का उद्देश्य आम जन को उनके स्वास्थ्य के प्रति उन्हे जागरूक कर उन्हें सेहतमंद बनाना व बीमार को बेहतर इलाज मुहैया करा उन्हे निरोगी बनाना हमारा एक मात्र ध्येय है। – J.A. Khan.
Home » मुख्य समाचार » असाध्य रोग नहीं है कैंसर, सही समय पर रोग चिन्हित हो जाने पर इलाज सम्भव: डा. कुश पाठक