फिरोजाबाद। डॉ भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समिति के आवाहान पर सर्वसम्मति से आनंद गौतम उर्फ अन्ना ठाकरें को 134 वीं भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर शोभायात्रा 2025 को अध्यक्ष चुना गया। नवागत अध्यक्ष का आंबेडकर अनुयायियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में सचिव वीरेंद्र कुमार, भूपसिंह निगम, अरूण प्रकाश, राकेश, जिमीपाल सिंह, केडी जाटव, रामवीर सिंह, तारबाबू, लोकेश पिप्पल, रवि आनंद, नरेंद्र पाल लल्लू, वीरेंद्र सुमन, सुशील जाटव, एड. चंद्रशेखर, बृजेश कुमार बिट्टू, दीवान सिंह, अर्चना बौद्व, एड. प्रीति सिंह, सूरज किरन सच्चिदानंद, सोनू भारती, महेश पौनी, डॉ बृजेश, लवनेश बौद्व, हरीश पहलवान, धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।