हाथरस। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित “स्वच्छ भारत मिशन 2.0” के अंतर्गत क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केन्द्र, लखनऊ द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य मिशन निदेशक द्वारा की गई, जबकि समन्वय का कार्य डॉ. नसरुद्दीन, सहायक निदेशक द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के 33 जनपदों की 70 नगर पालिकाओं के अध्यक्षों ने भाग लिया। नगर पालिका परिषद, हाथरस की ओर से पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागिता की। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने नगर पालिका परिषद, हाथरस की ओर से प्रभावी प्रस्तुतीकरण किया और संस्था से संबंधित प्रमुख जानकारी साझा की। द्वितीय दिवस की कार्यशाला में नगर पालिका परिषद, हाथरस के उत्कृष्ट प्रदर्शन और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केन्द्र, लखनऊ द्वारा पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी को प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने के पश्चात पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने इसे समस्त नगरवासियों के सहयोग एवं नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण का प्रतीक बताया।