कानपुर,जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश राजकीय पेन्शनर्स परिषद साखा कानपुर के बैनर तले भारी संख्या में पेन्शनर गांधी प्रतिमा फूलबाग पहुंचकर आरपी वर्मा की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया। जिलाधिकारी कानपुर के माध्यम से मांगो से संबंधित मुख्यमंत्री एवं सचिव को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन भी दिया। धरने को संबोधित करते हुए महामंत्री आनंदकिशोर बाजपेई ने बताया कि शासनादेश 18 जुलाई 2017 द्वारा पेन्शनरों को प्रकल्पित प्रक्रिया द्वारा पेंशन निर्धारण किया जाना है और एक प्रार्थना पत्र संलग्न शासनादेश के संलग्न प्रारुप में दिया जाना था। जिस पर परिषद ने अपने पत्र दिनांक 25/9/ 2017 द्वारा शासन को अवगत कराया कि यह प्रक्रिया जटिल है।
इस मौके पर मुख्य रुप से डाॅ राम प्रकाश श्रीवास्तव, रामकृष्ण श्रीवास्तव, दिनेश प्रसाद, कल्याण सिंह, एसपी सिंह, बद्री प्रसाद मिश्रा, मंगू लाल वर्मा, सुरेंद्र तिवारी, अरुण बाजपेई, देवेंद्र नाथ चतुर्वेदी मौजूद रहे।