जयपुरः जन सामना ब्यूरो। एसोसिएशन आॅफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स आॅफ इण्डिया की राजस्थान इकाई द्वारा बदलते परिवेश में लघु एवं मध्यम समाचारपत्रों के समक्ष चुनौतियां विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन केन्स सभागार जयपुर में किया गया। गोष्ठी में पूरे राज्य के लघु एवं मध्य समाचार पत्रों के प्रकाशक-सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री केशवदत्त चन्दोला व महामंत्री अशोक चतुर्वेदी को राजस्थान की पारम्परिक पगड़ी पहना कर भव्य स्वागत किया गया। वहीं शेख असरारुल हक, प्रकाशक साइमा टाइम्स ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को शाॅल पहना कर सम्मानित किया। विचार गोष्ठी में सभी वक्ताओं ने लघु एवं मध्यम समाचारपत्रों के समक्ष चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की और तय किया कि राजस्थान के हर सम्भाग में इस विषय पर व्यापक विचार विमर्श करने हेतु विचार गोष्ठियां आयोजित कर एक्सन प्लान तय किया जायेगा। इस मौके पर काफी संख्या में प्रकाशकगण मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » “बदलते परिवेश में लघु एवं मध्यम समाचारपत्रों के समक्ष चुनौतियां ” विषय पर विचार गोष्ठी का किया आयोजन