Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संकल्प सेवा समिति द्वारा 130 जरूरतमन्दों को भोजन वितरित किया गया

संकल्प सेवा समिति द्वारा 130 जरूरतमन्दों को भोजन वितरित किया गया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। विगत दिनों की भांति लगातार तेइसवें रविवार को भी संकल्प सेवा समिति के मिशन भोजन बैंक के द्वारा संकल्प सेवा समिति की पूरी टीम ने कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल रावतपुर में लंच पैकेट तैयार करके 130 जरूरतमन्दों को भोजन वितरित किया। संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया कि संस्था तेईस हफ्ते से लगातार कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में भोजन वितरित किया जा रहा है, और संकल्प सेवा समिति का उद्देश्य है कि भोजन बैंक इसी प्रकार निरंतर चलता रहेगा। आज भोजन वितरित करने में संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान, सचिव विजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष पुनीत द्विवेदी, संयुक्त सचिव रघुनाथ सिंह, उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा, सदस्य दीपक चौहान, अमन तिवारी, जगदम्बा सिंह, अमित दुबे आदि लोग सम्मलित हुए। संकल्प सेवा समिति के द्वारा संचालित भोजन बैंक में सहयोग करने वाले डॉ संगीता सिंह, डॉ0 यूएस सिंह, रमेश ठाकुर, भीम सिंह, रणविजय सिंह, बबलू सेंगर, आशुतोष, दीपक, आकांक्षा, स्वाती, अनुराग, हिमांशू, शिप्रा, स्मृति, मनोज गुप्ता, जावेद, परवेज, समर, अनूप, क्षमा गुप्ता, भूपेंद्र आदि सभी लोगों को तहे दिल से धन्यवाद दिया।