Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अकबरपुर हिंदी भवन में आयोजित लोक कल्याण मेले का शुभारंभ किया गया

अकबरपुर हिंदी भवन में आयोजित लोक कल्याण मेले का शुभारंभ किया गया

प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा एवं रसूलाबाद विधायक निर्मला संखवार एवं अन्य उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने दीप प्रज्वलित किया।
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर हिंदी भवन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया एवं उपस्थित बच्चों को स्कूल किट का वितरण किया साथ ही संचारी रोगों के रोकथाम के लिए लोगों को लगातार जागरूक करने पर जोर दिया, विधायक निर्मला संखवार ने कहा कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रहे इसके लिए सभी लोगों को मिलकर प्रयास करना होगा। इस जिम्मेदारी को ग्राम प्रधान एवं अन्य विभाग मिलकर पूरा करेंगे साथ ही उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए भी कहा ताकि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो। कार्यक्रम के समापन के दौरान कई आशा बहुओं ने भी अपनी समस्याएं बताईं जिसके समाधान के लिए विधायक ने उनकी बात को उच्च स्तर पर पहुंचा कर उसका सही समाधान कराने की बात कही, इस मौके पर जिलाध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री ने स्कूल चलो अभियान में सामाजिक सहभागिता पर जोर देते हुए कार्यकर्ताओं से भी इस कार्य में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए कहा बच्चों को देश की नींव बताते हुए जिलाध्यक्ष ने शिक्षा व्यवस्था के सुधार को समाज के विकास का पैमाना बताते हुए इस विषय पर चर्चा की।