Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नई नवेली दुल्हन ने अपने पति के साथ घूघंट से सरकार की उपलब्धियों का देखा सजीव प्रसारण

नई नवेली दुल्हन ने अपने पति के साथ घूघंट से सरकार की उपलब्धियों का देखा सजीव प्रसारण

रामगंज राजपूत मोहल्ले के जनों ने एलईडी वैन पर सरकार की उपलब्धियों का सजीव प्रसारण देख व एक साल नई मिसाल पुस्तक पाकर की खुशी जाहिर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर के रामगंज राजपूत मोहल्ले में सूचना विभाग की एलईडी के माध्यम से सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंचे सजीव प्रसारण आमजन के साथ ही जीवन के साथ नये गठबन्धन में जुडी एक नई नवेली दुल्हन ने घूघंट से व उसके पति ने साथ साथ सरकार की योजनाओं को जहां सजीव प्रदर्शन देखा वही अपने अन्य वैवाहिक कार्यक्रमों को भी सम्पन्न कराया। ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित विभिन्न गांव, कलेक्ट्रेट प्रागढ़, बाढ़ापुर रोड अकबरपुर, बीएसए कार्यालय के पास, जिला पंचायत कार्यालय माती, रसूलाबाद, भटौली, रूरा, रनियां, सरवनखेड़ा मैथा, भोगनीपुर, शिवली, अमरौधा, राजपुर, सिकन्दरा, झींझक, सन्दलपुर, भोगनीपुर, अकबरपुर, मैथा, सिकन्दरा, रसूलाबाद, डेरापुर, बेहमई गांव आदि के दूर दराज क्षेत्र के गांव लोक कल्याण मेलो, लाभार्थी सम्मेलन आदि क्षेत्रों में चल चुकी एलईडी वैन के माध्यम से सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रदेशवासियों के नाम सम्बोधन प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, कल्याणकारी योजनाओं, यातायात के सडक सुरक्षा नियमों का सीधा प्रसारण जिसे सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, प्रतिभा शुक्ला, अजीत पाल सिंह, विनोद कटियार, निर्मला संखवार, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसपी रतन कान्त पाण्डेय, सीडीओ केदारनाथ सिंह आदि सहित ग्रामवासियों लाभार्थी सम्मेलन, लोक कल्याण मेले में आये जनों सहित हजारों लोगों ने देखा गया। एलईडी वैन के माध्यम से बताया गया कि प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपब्धियों पर एक साल- नई मिसाल‘ कार्यक्रम सीधे प्रसारण में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार द्वारा अपराध और अपराधियों के प्रति जोरो टालरेंस एवं हस्तक्षेप रहित पुलिसिंग से पुलिस में कानून का राज स्थापित किया है। किसानों का एक लाख करोड से ऊपर कर्ज माफ किया गया। वर्तमान सरकार ने परिवर्तन, विकास और गरीबों के सशक्तीकरण के संकल्प को पूरा किया और गरीबों को कई लाभ परक योजनाओं के साथ ही 32 लाख बिजली के कनेक्शन भी निःशुल्क दिये। समूह ग व घ की रिक्तियों में इन्टरव्यू समाप्त किया गया। 32 लाख गरीबों को बिजली का कनेक्शन मुफ्त दिया गया। इन्वेस्टर समिट प्रदेश में पहली बार आयोजित हुआ जिसमें 4 लाख करोड के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। उज्जवला योजना के तहत 56 लाख गैस कनेक्शन दिये गये तथा पहली बार प्रदेश में यूपी दिवस का भी आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार संविधान शिल्पी बाबा साहब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर, पं. दीनदयाल उपाध्याय आदि महापुरूषों के बताये हुए रास्तों पर चलकर सबका साथ सबका विकास का कार्य कर रही है को सीधा सुना व देखा। एलईडी वैन के माध्यम से मैदू रोड पर भी जनसामान्य द्वारा एलईडी वैन द्वारा सीधा प्रसारण देखा गया। एलईडी वैन रामगंज राजपूत मोहल्ले अकबरपुर में नई दुल्हन व उसके पति, पिन्टू राजपूत, शिल्पी, सोबरन राजपूत, संदीप राजपूत, पूनम राजपूत, प्रिया, रामगोपाल कुशवाहा, अनिल मिश्रा, ज्योति शुक्ला, रामकेश सविता, रोहित यादव आदि सहित दर्जनों जनों ने एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों व जनपद में हुए विभिन्न कार्यक्रमों ऋण मोचन योजना, मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी प्रदर्शनी व मेला, यूपी दिवस, योग दिवस आदि सम्पन्न हुए विभिन्न कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण देखा साथ ही नये दंपति के साथ ही दर्जनों लोगों ने सरकार की उपलब्धियों वाली पुस्तक एक साल नई मिसाल, सबका साथ सबका विकास पुस्तक प्राप्त कर खुशी जाहिर की।