कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अर्हता तिथि 1 जनवरी 2017 के आधार पर सर्विस मतदाताओ से सम्बन्धित निर्वाचक नामावलियो का संक्षिप्त पुनरीक्षण सभी अर्ह सर्विस मतदाताओ का नाम सम्मिलिति किये जाने के लिए आॅन लाइन रजिस्टेªशन के सम्बन्ध में आयोग ने निर्देश दिये है, जिसके आधार पर सर्विस मतदाताओ से सम्बन्घित अन्तिम भाग की निर्वाचक नामावलियो का सक्षिप्त पुनरीक्षण सभी अर्ह सर्विस मतदाताओ का नाम सम्मिलित किये जाने के सम्बन्ध में आॅनलाईन रजिस्टेªशन सम्बन्धी संक्षिप्त पुनरीक्षण 2017 कार्यक्रम की गतिविधियो/कार्यक्रम का परिवर्तन किया गया है। जिसमें वेरीफाइड फार्म-2, 2ए, 3 आदि की तिथि 30 दिसम्बर, प्रिपरेशन आॅफ एडीशन सप्लीमेंटरी बाई ईआरओ कन्सर्ड आन द बेसिस आफ फार्म रिसीवड टिल 26 नवम्बर 2016 फ्राम द रिकार्ड आफिसर/एथारिटीज की 5 जनवरी 2017, प्रिपेशन आपडा ड्राफ्ट आफ द लास्ट पास्ट आदि 5 जनवरी 2017, डेट बाई बिच द रिकार्ड आफिसर साल रिर्टन काॅपी आफ द एक्टेªट आफटर वेरी फिकेशन टू द कन्सर्ट इआरओ 8 जनवरी 2017, केरिंग आउट करेक्शन बाई द इआरओ कन्सेंट बेसिस आफ द एक्टेट रिसीवड वेग आफटर वेरीफिकेशन 9 जनवरी 2017, फाइनल पब्लिकेशन आफ द लास्ट पार्ट आॅफ द इलेक्ट्रोरोल की निर्धारित तिथि आॅन 10 जनवरी 2017 है। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी उपजिलाधिकारी/निर्वाचक, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी की तत्काल निर्वाचन आयोग के आयोग के कडाई से अनुपालन करें।