घर पहुंच प्रेमिका ने सुनाई अपनी प्रेम कहानी
रसूलाबाद कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रेमिका ने अपनी प्रेम कहानी सुनाने के दौरान ही उसके घर वाले आशिक के घर जा पहुंचे और लड़की से घर चलने जी जिद करने लगे। लड़की ने घर चलने से साफ साफ मना कर दिया कि वह कही नहीं जाएगी सिर्फ अपने आशिक के घर ही रहेगी। मानो देखने वालों का कहना था कि रियल फिल्म जैसा प्रतीत हो रहा। जी हाँ आपको बता दे कि मामला रसूलाबाद कानपुर देहात के कहिंजरी बस स्टॉप पर बनी चौकी में एक जोड़े की शादी बड़े धूमधाम से की गई। जहां पर भूरा उर्फ रामचंद्र शंखवार की पुत्री सुबह होते ही अपने आशिक मोहित यादव के घर पर धावा बोला लेकिन मोहित घर पर नहीं था। लेकिन वहीं पर मोहित के पिता बुजुर्ग, मां, बहने मिली जहां पर प्रेमिका ने अपने आशिक के बारे में जानकारी दी। उसी समय प्रेमिका सपना के माता-पिता, बहन-भाई उसको ढूंढते हुए मोहित के घर तक जा पहुंचे। 100 नंबर डायल को सूचना भी किया गया। वहीं मामला कहिंजरी चौकी में भी पहुंचा जहां पर कंहजरी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार पिप्पल के समक्ष पूछताछ करने पर सपना ने अपने माता पिता कि कोई भी बात सुनने से इंकार कर दिया और उसने बताया कि अब मै बालिग हो चुकी हूँ। हम दोनों लोग अच्छा बुरा सब समझते हैं और मोहित यादव के साथ ही शादी करके खुश रहूंगी तभी भूरा उर्फ रामचंद्र ने कहा तू जहां जाना चाहती हो चली जाओ लेकिन मेरे घर कभी मत आना लिखित प्रार्थना पत्र दे रहा हूँ, तुमसे मुझसे हमारा अब कोई लेना देना नहीं रहेगा।
वहीं पर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार पिप्पल ने लड़का और लड़की पक्ष से लिखित प्रार्थना पत्र लेकर कहिंजरी चौकी में बने मंदिर भगवान शिव को साक्षी मानकर दोनों ने एक दूसरे के गले में जयमाला डाल कर ग्रामीणों लोगों के बीच शादी संपन्न हुई।