सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी के एल जैन इंटर कालेज से दर्जनभर छात्र-छात्राओं का एक दल आधा दर्जन शिक्षकों के साथ संसद भवन और उसकी कार्रवाई देखने के लिए रवाना हुए। जिन्होंने यह सब देख रोमांच का अनुभव किया।
गुरूवार को प्रबंधक अजीत जैन ने बताया कि उनके निर्देशन में दर्जनभर छात्र-छात्राओं को संसद भवन की कार्रवाई और उसके बारे मे ंजानकारी हासिल करने के लिए भेजा गया। जहां छात्र-छात्राएं एक नए अनुभव का अनुसरण कर अपने जीवन के पहलुओं को पहचानने में सार्थक होंगे। उन्होंने कहा कि इस दल के साथ शिक्षक धर्मेन्द्र यदुवंशी, आशीष दुबे, मनोज दुबे अनूप शर्मा, प्रधानलिपिक राजकिशोर शर्मा, अंकुर जैन, तथा छात्र शिवांषु वर्मा, सगुन शमा्र, वैभव अग्रवाल, मृदुल गुप्ता, जितेन्द्र शमा्र, एवं छात्रा रागिनी गोल, प्रयांशी सक्सेना, श्रष्टि गुपत, लक्ष्मी, प्राची कुशवाहा आदि शामिल है। विद्यालय के पूर्व छात्र यतेन्द्र शर्मा का पूरा सहयोग रहा।