इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के चकरनगर थाने में 20 वर्षीय रौनक ने कुए ने कूदकर आत्महत्या कर ली मृतक रौनक चकरनगर थाने में खाना बनाने के पद पर तैनात था जो रोजाना थाने के लोगों के लिए खाना बनाया करता था बताया जा रहा है की कुछ समय पहले चकरनगर थानाध्यक्ष गंगाराम गौतम से रौनक की कहा सुनी हो गयी थी। जिससे रौनक काफी मानसिक तनाव में रह रहा था जिसके बाद देर रात रौनक ने थाने के अंदर बने कुए में कूदकर आत्महत्या कर ली जैसे ही पुलिस को रौनक के कूदने के बारे में पता चला तो पुलिस ने तुरंत ही कुए से रौनक को बाहर निकाला तब तक रौनक की मौत हो गयी थी जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने थाना परिसर का घेराव कर थाने में हंगामा काटना शुरू कर दिया और आरोपी थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने परिजनों को आश्वाशन दिया की घटना में अगर कोई भी शामिल होगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी जिसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।