उन्होंने कहा कि भाजपा की नोटबंदी गरीबों पर कहर बनकर टूटी हमारे गरीबों के पैसे बैंकों में जमा करा लिए गए और जमा धन पूंजीपति लेकर देश छोड़कर फरार हो गए उन्होंने कहा कि देश का युवा बेरोजगार जब रोजगार की बात करता है तो भाजपा उसे पकोड़ा बनाने का रोजगार करने की सलाह दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा विदेशी तेल लेकर आ रही है उन्होंने जनता से पूछा कि पकोड़े सरसों के तेल में अच्छे पकते हैं कि विदेशी तेल में, उन्होंने यह भी कहा कि यह सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती थी तो उन्होंने किसानों से पूछा क्या आय दुगनी हुई तो जनता द्वारा ना कहने पर उन्होंने कहा कि इस भाजपा सरकार ने खाद के वजन में कटौती कर किसानों के साथ एक बहुत बड़ा धोखा किया है जिसे किसान भाई अच्छी तरह समझ रहा है और अब वह गठबंधन प्रत्याशी को वोट दे रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अमीरों की पार्टी है जिससे गरीबों कमजोरो का भला होने वाला नहीं है। उन्होंने जनता को याद दिलाते हुए कहा कि नोटबंदी के दिन मत भूलना क्योंकि कैसे आप लोगों गरीबों को लाइन में लगवा कर पुलिस से पिटवाया गया और यहां तक कि बैंक लाइनों में कईयों की तो जान ही चली गई और दुर्भाग्य की बात है कि बैंक में लाइन दौरान एक गरीब महिला को बच्चा ही पैदा हो गया जिसे उन्होंने व बैंक के लोगों द्वारा खजांची नाथ नाम दिया गया लेकिन इस केंद्र की भाजपा सरकार ने उस गरीब परिवार की महिला की कोई मदद नहीं की तो हमने उसके शिक्षा से लेकर में खाने पीने व रहने के लिए दो दो मकान तक दिए ।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी गरीबों के दुख दर्द को जानती हैं और मदद करने में आगे रहती हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से जमा धन उद्योगपतियों को दिया गया जो धन लेकर देश से ही फरार हो गए जो गंभीर चिंता की बात है उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के मुख्यमंत्री ने मेरे मुख्यमंत्री पद से हटते ही मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाया था जो बहुत ही सोचने वाली बात है देश के इतिहास में ऐसा किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अब तक नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा जातियों में झगड़ा करा कर व नफरत का माहौल बना कर देश में राज करना चाहती है लेकिन समाजवादियों के रहते इस देश में ऐसा संभव होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आबादी के हिसाब से सभी को सम्मान मिलने की बात करती है उन्होंने कहा कि भाजपा सीमा सुरक्षा की बात करती है लेकिन हमारे देश की सीमाए हर समय जवानों के सहारे ही सुरक्षित रहती जवान किसान गरीब के ही बच्चे हैं आज शहीद जवानों पर भाजपा राजनीति कर रही है फिर भी शहीद के परिवारों को विशेष सम्मान नहीं दे पा रही है। भाजपा की कथनी करनी में धरती आसमान का अंतर है। उन्होंने कहा कि केंद्र में गठबंधन की सरकार बनने पर शहीद परिवारों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी उन्होंने कहा कि आने वाला तूफान फोटो वाला तूफान होगा उन्होंने गठबंधन के प्रत्याशी डिंपल यादव को चुनाव जिताने की अपील की इससे पहले कन्नौज लोकसभा के प्रत्याशी डिंपल यादव ने जनसभा में आए भारी जनसमूह को धन्यवाद देते हुए कहा कि कि ऐसे मौसम में आई अपार भीड़ परिवर्तन का संदेश दे रही है उन्होंने सपा सरकार के विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकार में 102, 108 और 100 डायल पुलिस गाड़ी समाजवादी पार्टी की देन है जिसके कारण प्रदेश में लाखों लोगों की जाने व माताएं बहनों की जान की रक्षा की जा सकी है भाजपा की सरकार आई इन लोगों ने हमारे क्षेत्र में विकास की गंगा को रोक दिया है। उन्होंने कहा सरकार बनने पर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम करूंगी यह चुनाव देश की दिशा व दशा बदलने वाला है यह आपका भविष्य बदलेगा सरकार बनने पर पेंशन शुरू करेंगे यह जनता के भविष्य का चुनाव है। हम नहीं चाहती हूं कि हमारे नौजवान पकौड़ा बनाएं हम चाहते हैं हमारे नौजवान तरक्की करें भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं उन्होंने भाजपा से सवाल किया आज महिलाओं की स्थिति क्या हो गई है।इस भाजपा क्यो चुप्पी साध जाती है। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए वोट मांगे तथा भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार बनने पर क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दूंगी। इस मौके पर छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव, पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता, युवजन के प्रदेश सचिव हाजी फैजान खान, रसूलाबाद विधान सभा प्रभारी शिव मूर्ति सिंह राना, जिलाध्यक्ष समरथ पाल, बसपा जिला अध्यक्ष महेश चंद्र संखवार, पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर, रामस्वरूप सिंह, मुनींद्र शुक्ला, पूर्व मंत्री जगदेव सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, कुलदीप कुशवाह, पुष्पेंद्र यादव, नीलम कठेरिया, छात्र सभा के जिला अध्यक्ष निर्देश यादव, पूर्व सांसद आसकरण संखवार, अकील अहमद पट्टा, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेश यादव, धीरज यादव, प्रमोद यादव, नत्थू सिंह यादव ने भी अपने अपने विचार व्यक्त कर डिम्पल यादव को जिताने की अपील की।
गठबंधन देश में परिवर्तन के साथ खुशहाली लाएगा-अखिलेश यादव
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह देश में परिवर्तन करने वाला महागठबंधन है यह सपा, बसपा, रालोद का गठबंधन देश में परिवर्तन के साथ खुशहाली लाएगा और देश में विकास होगा भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है। जिससे जनता को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सीमा पर सैनिकों की शहादत पर भी राजनीति कर रही है। हमारी गठबंधन की सरकार बनने पर शहीद सहित परिवार को एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद भी की जाएगी।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा से गठबंधन की प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में आज बुधवार रसूलाबाद के योगेश्वर राइस मिल प्रांगण में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को झूठ बोलने में महारत हासिल है। भाजपा ने 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने के साथ हर व्यक्ति के खाते में पंद्रह-पंद्रह लाख रुपए देने के वायदे किये थे जनता ने झूठे वायदों को सही मान लिया और जब भाजपा की सरकार बन गयी तो इनके नेता इन वायदों को जुमला बताने लगे भाजपा के सभी वायदे हवा हवाई साबित हुए जिसके कारण देश के किसान व नवजवान दोनों ही भाजपा से बुरी तरह नाराज होकर अब पूरे प्रदेश में सपा, बसपा व रालोद गठबंधन के प्रत्याशियों को चुनाव जिताने जा रहे हैं।