Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बर्रा 5 महाकालेश्वर धाम मंदिर में फ्री होम्योपैथिक स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर

बर्रा 5 महाकालेश्वर धाम मंदिर में फ्री होम्योपैथिक स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। रत्नाकर प्रचार समिति कानपुर शाखा के नेतृत्व में बर्रा महाकालेश्वर धाम मंदिर में फ्री होम्योपैथ स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर का आयोजन एवं शुभारंभ सांसद एवं कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया। जिला स्वास्थ्यमक समिति कानपुर नगर एवं पद रत्नाकर प्रचार समिति कानपुर शाखा के विशेष सहयोग से अयोध्या धाम के डॉक्टर एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 आर0सी0 मोहन ने कल्याण ब्रह्मलीन श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार के जन्म दिवस पर फ्री स्वाद शिविर शुभारंभ किया। कैंप में असहाय रोग बच्चेदानी में गांठ एग्जिमा दमा खाज खुजली रक्तचाप मधुमेह डिप्रेशन खांसी नेत्र रोग की जांच में 380 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ जिनको 10 दिन की औषधियां भी फ्री वितरण की गई। अयोध्या धाम की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0आरती मोहन ने महिलाओं से संबंधित जैसे मस्तिक धर्म, बच्चेदानी, स्तन में गांठ, बांझपन आदि के महिलाओं का नि:शुल्क उपचार कर दवाइयां दी होम्योपैथिक के चिकित्सकों ने बताया कि होम्योपैथिक रोगों में कारगर सिद्ध हुई कैद में बुजुर्गों में गठिया, वायरल डायरिया, कालरा, मधुमेह, दोषी मोरी, दाद, खाज, खुजली, चेचक मरीज पाए गए वाली होम्योपैथिक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ0 अली अदवास राजा ने हृदय रोगियों को से बचने की सलाह दी एवं संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी थी चिकनाई का सेवन कम से कम करने का सलाह दी खानपान ही हल्के दिनचर्या में साथ देता है स्वस्थ खाना खाएं 2 दिन ही स्वच्छता से ही गिर जाता है ज्यादा तेल मसाले का खाना खाने से मनुष्य के अंदर विभिन्न बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं जो बाद में एक विशाल रूप धारण करती हैं जिसे दिल की बीमारी होने की आशंका बढ़ जाती है। सांसद सत्यदेव पचौरी की अध्यक्ष रमेश सिंह वानी ने एक मांग पत्र देकर शास्त्री चौक से बर्रा बाईपास तक ब्रह्मलीन हनुमान प्रसाद पोद्दार मार्ग कराने की मांग थी वीर राजू श्रीवास्तव, डॉ0 एस 0के पांडे, नेत्र रोगियों की आंखों से पानी भुला जाला आना मोतियाबिंद, परवाल संभल बाई नाखून ई आदि की जांच की। इस अवसर पर मुख्य रूप से महेश त्रिवेदी विधायक, पूर्व पार्षद नवाब सिंह यादव, निधि महंत मंगली प्रसाद द्विवेदी, ओम जी शुक्ला, कमलेश बाजपाई, रमेश सिंह वाणी, डक्टर रविंद्र शुक्ला, डॉक्टर रमेश अवस्थी, रानी सिंह, चरण सिंह, संजय जयसवाल, यूएन तिवारी, अरविंद शर्मा, सूरज प्रसाद शर्मा, अंकित शुक्ला, अरुण अवस्थी, राधा सैनी, डॉ0 के0 बाजपाई पठान शर्मा ब्लू मौजूद रहे।