हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्यामकुंज स्थित एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कालेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रमुख शिक्षाविद एवम् सासनी विद्यापीठ इण्टर कालेज सासनी के पूर्व प्रधानाचार्य आर.पी. कौशिक एवम् डी. आर. वी. इण्टर कालेज के राज्य अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त का विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत एवम् अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर अलका, नेहा, महक, रजत, हिमांशु, वृद्धि, गुनगुन, युग गाँधी, प्रनिका, दिव्या, डिम्पल, हर्षिका, गिरधर, यशश्वनी, जिवन्तिका, पारूल, नकुल, गार्गी, पहल, यशी, लावनी, अंशिका, कौशिकी, छवि, जाहन्वी, प्रियंका, प्रियांशी, शालिनी, पारूल, निशी, खुशी, अक्षत, अमन, अनन्या, अपेक्षा, आयुशी, दीक्षा, पलक, जौनी, कोमल, रति, साक्षी, शताब्दी, श्रेया, शिवम, तान्या, कनिका, महिमा, संजय मिश्रा, अंजू वाष्र्णेय, भगवती प्रसाद गुप्ता, गीता गौतम के भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मनमोह लिया। विद्यालय में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छवि-चित्र सम्बन्धी कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें डिम्पल वाष्र्णेय ने प्रथम, पायल अग्रवाल ने द्वितीय तथा आंकाक्षा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्पना शर्मा, पुनीत कुमार गुप्ता, सुमन वाष्र्णेय, आर. के. गुप्ता, कुमुद कुमार गुप्ता, जी. सी. गुप्ता, शैलकान्ता गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद, रेनू वाष्र्णेय, पूनम गुप्ता, सुनील गौतम, अंकित वाष्र्णेय, मुरारी लाल, आर. के. जैन, नरेश कुमार, ममता सूद, श्याम सिंह, आई. के. राना, मनीष कुमार, विशाल दीक्षित, वशीमा खातून, नूतन सौखिया, निधी शर्मा, कृतिका रानी, लवी वाष्र्णेय, नेहा अग्रवाल, अंकिता अग्रवाल, निमिषा शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन विशाल सिंगला ने किया। अन्त में संस्था की प्रधानाचार्या नीरू गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।