कानपुर, स्वप्निल तिवारी। डिसिशन कानपुर शाखा द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें आई.एम.ए कानपुर की नवनिर्वाचित अध्यक्षता डॉ0 रीता मित्तल ने बताया कि प्रेस कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य नई कार्यकारिणी का गठन हुआ है साथ ही नई कार्यकारिणी का परिचय कराना है गौरव दुबे सचिव, आरसी सकीना, डॉ रजत मोहन, डॉक्टर विकास शुक्ला, डॉक्टर देवज्योति देवराय, उपाध्यक्ष डाटा गौरव चावला, वैज्ञानिक सचिव डॉक्टर पूर्णिमा दीक्षित, संपत्ति सचिव सांस्कृतिक सचिव डॉक्टर पल्लवी चौरसिया, पुस्तकालय सचिव डॉ अमित सिंह को किला सचिव बनाया गया। अध्यक्ष डॉ रीता मित्तल ने कहा कि इस वर्ष की थीम ईयर ऑफ यूथ रखा है और नए सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा आगे लाया जाएगा और वही आईएमए की सही मायने में शक्ति है। आई में की बिल्डिंग को और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा जगह पर सुचारू रूप से चालू हो जाएगा आईएमए की आमदनी का कोई कमर्शियल प्रोजेक्ट आरंभ करके जरिया ते दिन प्रतिदिन के खर्चे का इंतजाम हो सके। सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक में हर 15 दिन में जागरूकता टाइम रखने का प्रस्ताव रखा जिससे गंभीर बीमारियों के रोकथाम को दिया जा सके।