कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर की पुलिस कही अच्छे तो कही बुरे कामों में आये दिन चर्चा में रह रही हैं। जहाॅं एक ओर मोदी सरकार पुलिस को नियम के साथ लाॅक डाउन में आकस्मिक सेवा में काम करने वाले को न परेशान करने का आदेश देती है।
वही दुसरी ओर यूपी पुलिस आदेशों को अपने ठेंगे पर रखती हैं।
मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का हैं। जहाॅ मसवानपुर चौराहे पर चैकिंग के दौरान मसवानपुर निवासी नीरज कुमार जो कि जलसंस्थान में मेंटेनेंस का काम देखते है व दुसरे आशीष सिंह चन्देल जो कि द्वितीय लिपिक पद पर कार्ययत है। को मंगलवार सुबह ड्यूटी से आते वक्त मसवानपुर चौराहे पर रोककर पूछताछ की गयी। जिसमे उनके द्वारा अपना आईडी कार्ड जो कि आकस्मिक सेवा के लिये बनया गया था। को पुलिस ने फाड़ दिया। साथ ही मारपीट कर गाडी का चालान भी कर दिया।