कानपुर : जन सामना संवाददाता। पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो युवतियों के शव मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल। पनकी के शताब्दी नगर में कानपुर विकास प्राधिकरण की बहुमंजली योजना शिवालिक में दिल दहला देने वाला वाक्या सामने आया है। जनता लॉक डाउन के चलते अपने – अपने घरों में है, वहीं पुलिस विभाग दिन – रात महामारी से जंग लड़ रही है। इस तरह की घटनाओं से पुलिस की मुश्किलें और बढ़ रहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवतियों ने कुछ दिन पहले ही फ्लैट किराए पर लिया था।
बदबू आने से स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस तुरन्त मौके पर पहुँच कर फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अन्दर प्रवेश हुई तो देखा दो युवतियों के शव खिड़की के सहारे फंदे से लटके हुए है। शवों से दुर्गन्ध आ रही थी, शवों से पता चलता है कि कई दिन के है।
फ्लैट को सील कर शवों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना और युवतियों के बारे में कोई जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी। पुलिस पूरी तरह जांच में जुटी।