हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हिन्दू जागरण मंच द्वारा सामाजिक लोगों के सहयोग से दूसरे लॉक डाउन में आज 4 हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों को कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन के पैकेट वितरित किए गए।
नगर से जुड़े मौहल्ले नगला अलगर्जी, सिद्धार्थनगर, बालापट्टी, श्रीनगर, भूरापीर, नयाबांस, गौशाला, सुरँगपुरा, सीयल, कोटा कपूरा, नवीपुर, इगलास अड्डा, आईयापुर, नगला तुन्दला, मौहल्ला कर्र, नाई का नगला, नवीपुर रोड, तमना की गढ़ी, कांशीराम कालोनी, रमनपुर, नगला चैबे, सिद्धार्थनगर, विष्णुपुरी, श्याम कुंज, आवास विकास कॉलोनी, तरफरा रोड, रविकुंज, कल्याण कालोनी, लक्ष्मी नगर, खातीखाना, वाटर वक्र्स, ऊँटगाड़ी मोहल्ला, लाला का नगला आदि में भोजन के पैकेट वितरित किए गए। वितरण व्यवस्था में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य, जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा, जिला महामंत्री नरेंद्र प्रेमी, विधायक प्रतिनिधि सुनीत आर्य, भाजपा की जिला मंत्री संध्या आर्य, श्रीमती आशा ठाकुर, रमन बिहारी शर्मा, मोरमुकुट वर्मा, शिवम शर्मा, अनुरोध शर्मा, आशीष अग्रवाल, सौरव शर्मा, ओपी अग्रवाल, अमित मेहरा, प्रेमप्रकाश शर्मा, विशाल अग्रवाल, अरुण माहेश्वरी, पंकज अग्रवाल, सुनीता वर्मा, विक्की अग्रवाल, रविंद्र रावत, विकास भारद्वाज, अनिल अग्रवाल, हरीश बाबू, श्रीमती दुर्गेश वाष्र्णेय, सरिता सिंह बघेल, मनोज वर्मा, चेतन वाष्र्णेय, आकाश चैधरी, अंकुश राजौरिया, नरेश चैधरी, शिवशंकर गुलाटी, हर्षित गौड, महेश वर्मा, राजू पाथरे, शिवम निषाद, सुरेश कश्यप, दीपक शर्मा, आशा सेंगर, शिवराज किशोर, सुनील कुमार, बनवारीलाल शर्मा, धर्मेंद्र कौशिक, अनुराग सोनी, डॉ. नरेन्द्र सविता, पदम चंद्र, योगेश मित्तल, जितेंद्र सिंह, सत्यनारायण, जितेंद्र कुमार, विनोद निरंकारी, सुधीर मित्तल, अखिलेश गौतम, सुरेश अग्रवाल, राहुल शर्मा, विक्की वर्मा, पदम कुमार, विकास रावत, विनय रावत, वेदराम प्रेमी आदि लगे हुये हैं।