कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहॅूं खरीद हेतु जनपद में 9 क्रय एजेन्सियों के कुल 77 क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गये थे।
खाद्य तथा रसद विभाग के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहॅू क्रय हेतु मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी-नेशनल फेडरेशन ऑफ फारमर्स प्रक्योरमेन्ट प्रोसेसिंग एण्ड रिटेलिंग कोऑपरेटिव ऑफ इण्डिया लि0 (नैकाॅफ), कानपुर देहात द्वारा जनपद हेतु अनुमोदित गेहॅू क्रय केन्द्र रसूलाबाद व महोई गेहॅू क्रय केन्द्रों को चयनित/अनुमोदित करते हुए निर्देश दिये है कि गेहॅू क्रय व्यवस्था विषयक नीति का अक्षरशः पालन करेगी तथा शासन, खाद्यायुक्त कार्यालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा समय-समय पर निर्गत आदेशों/निर्देशों का पालन करेगी। क्रय नीति एवं उपर्युक्त आदेशों के विचलन की स्थिति में क्रय करने की अनुमति का निलम्बन/निरस्तीकरण एवं नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा नेशनल फेडरेशन ऑफ फारमर्स प्रक्योरमेन्ट प्रोसेसिंग एण्ड रिटेलिंग कोऑपरेटिव ऑफ इण्डिया लि0 (नैकाॅफ), कानपुर देहात के जिला प्रभारी को निर्देशित किया है कि नैकाफ द्वारा प्रस्तावित उपरोक्त क्रय केन्द्रों पर गेहॅू खरीद से सम्बन्धित समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराते हुए क्रय केन्द्रों का क्रियान्वयन/संचालन कराना सुनिश्चित करें।