Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मत्स्य पालक तालाब पट्टा हेतु करें संपर्क

मत्स्य पालक तालाब पट्टा हेतु करें संपर्क

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नया वित्तीय वर्ष 2020 – 21 अप्रैल से प्रारंभ हो चुका है जनपद में केसीसी का लक्ष्य 64 निर्धारित किया जा चुका है जिसकी पूर्ति हेतु मस्त पालक को तालाब पट्टा की आवश्यकता होगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डॉ रणजीत सिंह ने बताया कि तालाबों की खतौनी सहित समाचार प्रकाशन के 1 सप्ताह के अंतर्गत विकास भवन स्थित मत्स्य विभाग के कार्यालय कक्ष संख्या 303 व 306 में संपर्क करें ताकि पट्टा कराने हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों को जनपद की संबंधित तहसीलों को भेजी जा सके।