Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिख श्रद्धालुओं को अपना दल(एस) अल्पसंख्यक मंच ने दी श्रद्धांजलि

सिख श्रद्धालुओं को अपना दल(एस) अल्पसंख्यक मंच ने दी श्रद्धांजलि

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। अपना दल(एस) अल्पसंख्यक मंच के तत्वावधान में गुमटी स्थित बन्नो साहिब गुरुद्वारा में आज अपना दल एस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अल्पसंख्यक मंच बॉबी भाटिया के नेतृत्व में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
आपको बता दें कि पाकिस्तान में हादसे का शिकार हुए 19 सिख श्रद्धालू को श्रद्धांजलि दी गई और मोमबत्ती जला के उनके लिए अरदास की गई। श्रद्धांजलि दे रहे सिख समुदाय के लोगों ने अरदास करते हुए कहा कि वाहेगुरु सभी श्रद्धालु को अपने चरणों पे निवास दे जिससे कि उनको सद्गति प्राप्त हो सके।
श्रद्धांजलि सभा के पश्चात अपना दल(एस) प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बॉबी भाटिया ने कहा कि पाकिस्तान सरकार से इन श्रद्धालुओं के परिजनों को उचित मुआवजा भी प्रदान किया जाए। यह आग्रह भी किया कि मृतकों को उचित मुआवजा दिया जाए।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दर्शन सिंह (अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच) फतेह बहादुर सिंह, कावलजीत सिंह, हर्षदीप सिंह, रिकी भाटिया, चेतन वर्मा, नवप्रीत सिंह भाटिया, त्रिलोचन सिंह, सतनाम सिंह शामिल रहे।