Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उ०म० रेलवे कर्मचारी संघ ने निजीकरण का विरोध कर सांसद को दिया ज्ञापन

उ०म० रेलवे कर्मचारी संघ ने निजीकरण का विरोध कर सांसद को दिया ज्ञापन

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री आई.पी.एस चौहान ने कानपुर नगर सांसद सत्यदेव पचौरी एवं अकबपुर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले को 109 ट्रेनो को निजीकरण प्रक्रिया कर चलाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा। भारतीय मजदूर संघ निजीकरण/निगमीकरण के खिलाफ सरकार के सामने एकजुटता से खड़ी हो गई है। सरकार ने सभी पब्लिक सेक्टर को धीरे धीरे निजीकरण की राह पर लाकर खड़ा कर दिया गया है। जिसके विरोध में सभी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सांसद भोले सिंह के आवास पर पहुंच ज्ञापन देकर विरोध जताया। जिसमे भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री श्री कांत अवस्थी के नेतृत्व में सभी यूनियन के पदाधिकारी  उपस्थित थे। जिसमें डिफेंस, डाक, रेलवे, केस्को, नगर निगम, एलआईसी, पैराशूट, जल विभाग, वाहन चालक संघ आदि के महामंत्री उपस्थित थे। बीएमएस प्रदेश मंत्री अनिल उपाध्याय के साथ रेलवे से कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा, संगठन मंत्री राजाराम मीणा, मिडिया प्रभारी कुन्दन कुमार सिंह, ट्रैकमैंटेनर एशोसिएशन के महामंत्री मनोज यादव, लोको शाखा से अर्जुन यादव, सुभाष लोग आदि मौजुद थे।