ठीक होकर घर आये कोरोना पॉजिटिव को मोहल्ले के लोग कर रहे प्रताड़ित
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। अभी एक महीने पहले नौबस्ता थाना क्षेत्र के खाड़ेपुर में शराब ठेके के पास शिव मंगलम गेस्ट हाउस के बगल वाली गली में एक बुजुर्ग की पत्नी की कैंसर से मौत हो गयी थी। जिनकी पीएम रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव निकला। उसके बाद बुजुर्ग की भी कोरोना पॉजिटिव हो गए जिन्हे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया। जो की हैलट में 14 दिन क्वारंटाइन होने के बाद इलाज कराकर स्वस्थ होकर वापस अपने घर आ गये। उसके बाद भी लगभग 14 दिन खुद को घर में बंद रखा था। रविवार को नौबस्ता पुलिस से बात करने के बाद उन्होंने अपने घर में स्थित दुकान खोली तो पूरा मोहल्ला उन्हे कमेंट पास कर चिढाता हैं। साथ ही मोहल्ले का नाम बदल कर कोरोना मोहल्ला बोल कर कमेंट पास करते है। मोहल्ले वाले बात बात पर कोरोना मरीज कहकर प्रताड़ित कर रहे हैं। पूरे मोहल्ले ने उस अकेले रह रहे बुजुर्ग से मोहल्ले के लोगों ने सभी प्रकार का व्यवहार खत्म कर दिया हैं। उसे मानसिक प्रताड़ना दे रहे है ऐसे में बुजुर्ग घुट-घुट के मरने के लिए मजबूर है। जिसके लिये बुजुर्ग ने अपने घर के दरवाजे पर एक पोस्टर टाॅग दिया है। जिसमे सरकार व प्रशासन से जवाब मांगा है कि या तो हमारे मोहल्ले का नाम बदल कर कोरोना मोहल्ला कर दे या इच्छा मृत्यु दे दे यो इस समास्या से निजात दिला दें।