गोविन्द नगर पुल से राॅग साइड से आने वाले वाहन बनते हैं खतरा
अर्थव्यवस्था को सही करने में लगी रहती है पुलिस
गड़रियन पुरवा के कोल्ड स्टोर चौराहे की तरफ से पुलिस के सामने लोग चढ जाते हैं राॅग साइड
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज पर आज दोपहर दो तेज रफ्तार कार में जबरदस्त भिडंत हो गयी। टक्कर की गति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर लगने वाली कार के एयर बैग खुल गये।
केनरा बैंक गोविन्द नगर ब्रांच के मैनेजर गोपाल पाण्ड़े बैंक के कुछ काम से विकास नगर जाने के लिये जैसे ही ओवर ब्रिज पर चढ़े उल्टी साइड से आ रही अल्टो कार में सवार हरदोई निवासी चंद्रकुमार पाल ने जबरदस्त टक्का मार दी। टक्कर की भयावता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बैंक मैनेजर गोपाल की कार के दोनो एयर बैग खुल गये। जिससे उनको मामूली चोटे आयी। वही चंद्रपाल अपनी पत्नी रेनू को गेस्ट्रोलीवर अस्पताल दिखाने आये थे। दवा लेने किदवई नगर जा रहे थे। उन्होने बताया कि वे हरदोई के रहने वाले है। और उन्हे यहाॅ के रूट के बारे में जानकारी नहीं थी। इसलिये पुल चढ़ गये। टक्कर में चंद्रपाल व उनकी पत्नी भी घायल हो गये हैं। पुलिस ने दोनो पक्षों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया वही गोविन्द नगर पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।