फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। जनसमस्या मेला समिति के पांचवे स्थापना दिवस पर राजा का ताल स्थित केपी एस विद्या मंदिर में जनसमस्या मेले आयोजित किया गया। जिसमें लोगों की समस्याओं को सुनकर हल कराने का आश्वासन दिया गया।
बुधवार को जनसमस्या मेला समिति का पाचवां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मनाया गया। इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुन उनका निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम मेें पांच किलो का केक काटकर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेंद्र यादव हीरो भैया का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने बताया विगत पांच वर्ष से सम्पूर्ण भारत में कार्यरत जनसमस्या मेला समिति जगह जगह कैम्प लगाकर जनसमस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने का कार्य कर रही है। अभी तक विगत पांच वर्ष में प्राप्त दो लाख के करीब शिकायतों में से 70 फीसदी शिकायतों का निस्तारण समिति करा चुकी है। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सर्वेश यादव, मीडिया प्रभारी राजू यादव, नितिन यादव, अनिल यादव, अर्चना यादव, अखिलेश यादव, अनिल यादव बीडीसी सदस्य आदि मौजूद रहे।