रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कानून-व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के प्रयास में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने समय-समय पर थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते रहे हैं।इसी बीच जिले में कई चौकियों के प्रभारी के रूप में सेवा दे चुके उपनिरीक्षकों को उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने उनके कार्य क्षेत्र में बदलाव किये है।कुछ को नई जिम्मेदारी दी गई है तो कुछ चौकी इंचार्ज और थाने पर तैनात दारोगाओं को थानेदार के रूप में प्रमोशन मिला है। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने इसी क्रम में जनपद के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी चौकी प्रभारी के रूप में वर्तमान में कार्यरत नारायण कुशवाहा को उनकी उत्कृष्ट और निष्पक्ष कार्यशैली को देखते हुए उनके कार्यक्षेत्र में बदलाव के साथ-साथ उन्हें पदोन्नति भी दी है। चौकी प्रभारी नारायण कुशवाहा पदोन्नति होने के बाद अब इंस्पेक्टर बन गए हैं।पुलिस मुख्यालय से जारी पदोन्नति की सूची में उनका नाम शामिल है। जनपद में क्राइम कंट्रोल करने के लिए पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पदोन्नति हुए उप निरीक्षक नारायण कुशवाहा को कोतवाली प्रभारी बनाकर महाराजगंज कोतवाली की कमान सौंप दी है।उनकी उत्कृष्ट और निष्पक्ष कार्यशैली से प्रभावित लोगों ने उन्हें बधाई दी है।ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने भी उन्हें इस पदोन्नति के लिए अपनी तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।