Sunday, May 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की हुई बैठक 

एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की हुई बैठक 

महाराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। शारदीय नवरात्रि व दशहरा को लेकर कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी सविता यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई।जिसमें बिना अनुमति के नवदुर्गा प्रतिमा स्थापित न करने की सख्त चेतावनी दी।उन्होंने कहा कि ज्यादा लोगों को एक जगह पर एकत्र न होने दें।यह सारी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी।अगर कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया तो आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगामी शारदीय नवरात्रि व दशहरा को लेकर थाने में पीस कमेटी की बैठक मे पहुँचे नवदुर्गा पूजा पंडाल के आयोजकों सहित ग्राम प्रधान व व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सविता यादव ने कहा कि बिना अनुमति के कहीं भी पूजा पंडाल स्थापित न किया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाए।अगर कहीं पालन नहीं किया गया, तो इसकी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। कोतवाली प्रभारी नारायण कुशवाहा ने बताया कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए आयोजक को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के साथ.साथ कार्यक्रम के पहले प्रशासनिक अनुमति भी लेने के लिए कहा गया।इस दौरान कुन्नू प्रधान,बल्ला प्रधान प्रतिनिधि पंकज गुप्ता सहित क्षेत्र के व्यापारी आदि लोग मौजूद रहे।