Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से किसान पखवाड़ा का हुआ आयोजन

बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से किसान पखवाड़ा का हुआ आयोजन

कानपुर देहात।विश्व खाद्यान्न दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा किसान पखवाड़ा का दिनांक 16 अक्टूबर 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक आयोजन किया जा रहा है जिस संदर्भ में कानपुर देहात क्षेत्र के द्वारा ठैटै आलमचंद्रपुर में एक वृहद किसान मेला का आयोजन किया गया जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा कानपुर देहात के उप क्षेत्रीय प्रमुख विनय अग्रवाल , अग्रणी जिला प्रबंधक ब्रजमोहन, प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के प्रमुख धीरज कुमार के द्वारा संबोधन दिया गया। उपरोक्त अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के कानपुर देहात जिले के द्वारा 103 कृषक बंधुओं को बैंक की विभिन्न योजनाओं में 3 करोड़ 27 लाख रुपए के ऋण वितरित किए गए तथा कृषक बंधुओं को बैंक के विभिन्न उत्पादों के विषय में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में मनीष कुमार मुख्य प्रबंधक माती शाखा के द्वारा समस्त कृषक बंधु का किसान मेला में भाग लेने हेतु अभिवादन किया गया।