सीएचसी अधीक्षक से बातचीत के दरम्यान पत्रकार से उलझा स्टॉफ
ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। जिनके कंधों पर कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ने की जिम्मेदारी है।यहां वही लापरवाह बने हुए है।यही नहीं जब बात गाइडलाइन की किया जाता है तो बड़ा बेतुका जवाब भी दिया जाता है।मामला ऊंचाहार सीएचसी के वैक्सीनेशन कक्ष का है।जहां पर सारा काम बिना मास्क व सेनेटाईजर के किया जाता है।लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग के किनारे ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के वैक्सिनेशन कक्ष में जमा भीड़ और बिना मास्क के लोगों को देखने पर से ही पता चलता है कि जिम्मेदार कितने सजग है ?सीएचसी के वैक्सीनेशन कक्ष में कर्मचारी बिना मास्क लगाए पूरे कार्य को अंजाम देते है। यही नहीं यहां रोज भारी भीड़ भी जमा होती है।किन्तु किसी को भी मास्क लगाने तक को नहीं कहा जाता है।शनिवार को क्षेत्र के मनीरामपुर गांव निवासी पत्रकार पवन कुमार गुप्ता ने इस बात को लेकर स्वास्थ कर्मचारियों से आपत्ति की तो पूरा स्टाफ उनसे उलझ गया।मामला सीएचसी अधीक्षक डॉ.एम.के. शर्मा तक पहुंचा तो उन्होंने बड़ा बेतुका जवाब दिया है।अधीक्षक का कहना था कि पूरे बाजार में लोग बिना मास्क के घूम रहे है।सरकार मेला व पूजा करवा रही है।जब उनको मास्क के लिए नहीं कहा जाता तो हमको क्यों कहा जाता है।आप लोग पहले बाजार में घूम रहे लोगों के बारे में खबर लिखो उसके बाद सीएचसी के बारे में लिखना। इस बारे में जब सीएचसी अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम लोग कोरोना गाइडलाइन का पूरी जिम्मेदारी से पालन करते है।बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को अस्पताल में प्रवेश पर पाबंदी है।हमने ऐसी कोई बात नहीं कही है।