सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ग्रामीणों की समस्याएं दिन प्रतिदिन उजागर हो रहीं हैं कहीं आवास न मिलने की तो कहीं बंजर भूमि पर भूमाफियाओं के कब्जे करने की घटनाएं आम होती जा रहीं हैं। बताते चलें कि होटल पर बर्तन साफ करने वाले निर्धन व्यक्ति का राजस्व कर्मी व नगर पंचायत कर्मियों की मिली भगत से प्रधानमंत्री आवास योजना के जांच में अपात्र करने से गरीब दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। आवास का पात्र स्वयं की भूमि होने के बाद भी किराए के मकान में परिवार लेकर रह रहा है पीड़ित की गर्भवती पत्नी भी इधर उधर भटकने को विवश है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सलोन के अंतर्गत वार्ड नंबर 8 विकास नगर निवासी अनिल कुमार पुत्र संगम लाल बारी जो होटल पर बर्तन साफ करने का कार्य करता है उसने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवेदन किया था।जिसका निकाय कर्मियों व राजस्व कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से जांच के दौरान अपात्र कर देने से प्रार्थी पीएम आवास योजना के लाभ से वंचित हो गया है।भुक्तभोगी ने फर्जी ढंग से अपात्र किए जाने की शिकायत परियोजना अधिकारी डूडा व जिलाधिकारी रायबरेली से रजिस्टर्ड पत्र भेजकर की है।पीड़ित ने आरोप लगाया है कि सुविधा शुल्क ना देने के कारण उसे अपात्र किया गया है।