फिरोजाबाद। आशा कार्यकत्रियों ने मानदेय न मिलने को लेकर जिला अस्पताल परिसर में धरना दिया। कहा कि जब तक हमारी समस्या दूर नहीं होती हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।धरना प्रदर्शन के दौरान आशाओं का कहना था कि आंगनबाडी कार्यकत्रियों के एक हजार बढ़ गये सितम्बर से, हम लोगों के एक हजार अभी तक नहीं आये, हमारे 2019 में 1750 बढ़ाये वह भी नहीं आ रहे। सीएमओ को अवगत कराया, वह भी नहीं सुन रहे। दिन रात काम करते हैं एक आवाज पर भागते हैं फिर भी हमारी कोई सुनवाई नहीं है।वहीं अध्यक्षा मनीषा यादव ने बताया कि 2006 से हम सभी बहनें काम कर रहे है। लेकिन हमको कोई मानदेय नहीं मिल रहा। मुख्यमंत्री से मांग है जब तक हम आशाओं की सुनवाई नहीं होती तब तक हमारा यह संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान सुधा रानी, भागवती, वन्दना शर्मा, बबीता यादव, लीला देवी, आशा देवी, विनीता देवी, सुधा शर्मा, पूनम, कुसुमलता आदि मौजूद रहे।