Sunday, May 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे रोडवेज बस के संविदा कर्मी को रौंदा

अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे रोडवेज बस के संविदा कर्मी को रौंदा

ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर पट्टी रहस कैथवल मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे रोडवेज के संविदा बस ड्राइवर को रौंद दिया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। कोतवाली क्षेत्र के मदारीगंज गांव निवासी श्यामबाबू पुत्र राम शिरोमणि 35 वर्ष रोडवेज में संविदा ड्राईवर के पद पर कार्यरत था।सोमवार की देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे वह किसी काम से नेशनल हाईवे पार कर रहा था।अचानक उसको अनियंत्रित ट्रेलर ने कुचल दिया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद चालक वाहन समेत भाग निकला।उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है।चालक की तलाश की जा रही है।