Sunday, May 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

हाथरस। जिला विद्यालय निरीक्षक व नोडल अधिकारी रितु गोयल के निदेर्शन में मानिकचंद इंटर कलेज लाड़पुर में पंजीत जनहितकारी स्काउट दल के बैनर तले उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद के तत्वावधान में प्रधानाचार्य राकेश कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में धीरेन्द्र प्रताप सिंह सहायक अध्यापक, बी.एल.ओ. जिला संगठन आयुक्त द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के माध्यम से रंगोली कायर्क्रम, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर और नए वोट बनवाने हेतु फार्म 6 भरवाए गए। साथ ही अपने परिवारों, गांवों में 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सदस्यों को वोटर कार्ड बनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही किसी भी प्रकार का संशोधन, विलोपन हेतु फार्म 7 व 8 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।कायर्क्रम में शिक्षक हरिश्चंद्र सरोज, धमेंर्द्र सिंह, दिनेश चंद जैन, हिम्मत सिंह, ऋषि कुमार वार्ष्णेय, विष्णु कुमार लवानिया, अभिषेक चौहान आदि ने सहयोग किया।