ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।कोतवाली क्षेत्र के निरंजनपुर गांव मजरे खुर्रूमपुर निवासी एक ऐसी ७५ वर्षीय महिला का आज निधन हुआ।जो कि ७५ वर्ष की उम्र में होते हुए भी सजग और ग्राम सभा में होने वाले कार्यों के प्रति जागरूकता का काम करती थी जैसे ग्राम सभा में राशन वितरण के दौरान दो दिन पहले से ही गांव के हर घर में सूचना देना इत्यादि अब इसके बदले उसे कुछ सहायता राशि मिलती थी या नहीं यह तो ठीक तरीके से नहीं कहा जा सकता लेकिन इस उम्र में भी उनका यह सरल स्वभाव हमेशा लोगों को याद रहेगा।आज उसकी मृत्यु से सभी लोग उसकी यादों को याद कर एक तरफ दु:खी तो दूसरी तरफ उनके सरल स्वभाव की प्रशंसा भी कर रहे हैं।हालांकि उसका परिवार अब भी गरीबी में जीवन यापन कर रहा है।एक समय था जब ग्राम सभा में किसी भी प्रकार की बैठक या फिर किसी प्रकार की योजना को धरातल पर आना होता था तो ग्रामसभा वासियों को मीटिंग के तहत बुलाकर योजना से सम्बन्धित जानकारी मिलती थी।उसमें मृतक शिवकुमारी ग्राम सभा में जन-जन तक सूचना देने का कार्य करती थी।जब कभी ग्रामसभा में किसी भी प्रकार की शासन की योजना,या फिर राशन,मिट्टी का तेल बंटता था।तब मृतक महिला पूरे ग्रामसभा में घर-घर जा कर लोगों को सूचना पहुंचाती थी।आज उस बुजुर्ग महिला की मौत से पूरा समाज दु:खी है।हालांकि मृतक महिला भी उम्र दराज हो चुकी थी और काफी समय से बीमार भी चल रही थी।ग्राम सभा वासी मृतक महिला को अंतिम अभिवादन करने घाट पर पहुंचे और बुजुर्ग महिला को याद कर भाव विभोर भी हुए और मृतक महिला की यादों को आपस में साझा करते दिखे।कुछ दिनों पूर्व से ही देखा गया था कि मृतक महिला अपने अंतिम समय में मिलने वाले हर इंसान से “राम राम” करती रहती थी जैसे कि उसे आभास हो गया हो कि अब उनके यहां से बुलावा आ गया है।ईश्वर उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें।