Tuesday, March 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तनावमुक्त होकर पाठ्यक्रम की करें तैयारी- प्रबंधक

तनावमुक्त होकर पाठ्यक्रम की करें तैयारी- प्रबंधक

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एस.जे.एस. पब्लिक स्कूल ऊंचाहार के प्रबंधक अनुज सिंह का कहना है कि “करत-करत अभ्यास से जड़मति होत सुजान। ” अगर सही दिशा में निरंतरता के साथ सतत् प्रयास किया जाए तो निश्चित ही लक्ष्य की प्राप्ति होगी। विद्यालय में जो भी पढ़ाया जाता है उसका घर पर निरंतर अभ्यास करने से ज्यादातर पाठ्यक्रम याद हो जाते हैं। परीक्षा से घबराएं नहीं, बल्कि इससे बौद्धिक श्रेष्ठता व अनुभव रूपी फल की प्राप्ति होती हैं। पढ़ाई के साथ व्यायाम भी करना जरूरी है और कोई खेल भी खेलना चाहिए। जिससे मानसिक तनाव बिल्कुल ना हो। परीक्षा पास में है ऐसे में महत्वपूर्ण प्रश्नों पर ज्यादा ध्यान दें। रट्टा मारने की जगह प्रश्न तथा उनके उत्तर को अच्छे से समझें।तनाव मुक्त होकर करें पाठ्यक्रम की तैयारी। परीक्षा में एकाग्रचित्त व सकारात्मक रहें।डर -डर कर नौका कभी पार नहीं होती और कोशिश करने वालों की हार कभी हार नहीं होती।।’ आगामी परीक्षाओं की सभी विद्यार्थियों को शुभाशीष व शुभकामनाएं ।।