ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।वार्षिक निरीक्षण के दौरान कोतवाली में गंदगी को लेकर सीओ ने कड़ा रुख अपनाया हैं, उन्होंने नसीहत के साथ मातहतों को फटकार लगाई है। दोपहर बाद क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह वार्षिक निरीक्षण के लिए कोतवाली पहुंचे । निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर में फैली गंदगी को देखकर नाराजगी जताई और कोतवाली स्टाफ को जमकर फटकारा । जिसके बाद कोतवाल शिवशंकर सिंह से कोतवाली परिसर की सफाई कराने के निर्देश दिए। सीओ ने कहा कि सुबह पुलिसकर्मियों को एकत्रित कर प्रतिदिन सफाई का कार्य कराया जाना चाहिए। इसके बाद महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क पर उपस्थित पुलिस आरक्षी गुड्डी देवी, पिंकी देवी से सीओ ने फरियादियों की फीडबैक मांगी। जिस पर महिला कर्मी अवाक रह गई। सीओ ने दोनों महिला आरक्षियों को कड़ी फटकार लगाते हुए प्रतिदिन शिकायत लेकर कोतवाली आने वाले फरियादियों की दूरभाष के जरिए फीडबैक लेने निर्देश दिए। जिसे रजिस्टर पर भी अंकित किया जाना अनिवार्य है। क्षेत्राधिकारी के औचक निरीक्षण से कोतवाली के पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
Home » मुख्य समाचार » क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, परिसर में गंदगी दिखने पर लगाई फटकार