सिकंदराराऊ। क्षेत्र के गांव नगला बक्शी निवासी एक प्रसूता महिला ने शनिवार को रास्ते में 108 एम्बुलेंस में एक शिशु को जन्म दिया। बाद में महिला चिकित्सक द्वारा प्रसूता को उपचार दिया गया। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य है।गांव नगला बक्शी निवासी रामा देवी पत्नी तारा सिंह को शनिवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने लगी। परिजनों द्वारा 108 एम्बुलेंस को फोन कर सूचना दी गई। सूचना पर एम्बुलेंस पहुँच गई। परिजन प्रसूता को प्रसव के लिए 108 एम्बुलेंस में लेकर सीएचसी के लिए रवाना हुए। उसी दौरान प्रसूता को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। जैसे ही एम्बुलेंस गांव सूसामई के समीप पहुँची। उसी दौरान प्रसूता महिला ने रास्ते में ही एम्बुलेंस के अंदर एक नवजात शिशु को जन्म दिया। एम्बुलेंस में महिला का प्रसव ईएमटी देवेश यादव एवं आशा गुड्डी देवी ने कराया। नवजात शिशु के जन्म लेने के बाद परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों की खुशी का कोई ठिकाना न रहा। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां महिला चिकित्सक ने जच्चा बच्चा दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच के दौरान जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य निकलने । जिन्हें बाद में जांच के बाद सकुशल घर पहुँचा गया।