हाथरस | समाज कल्याण राज्य मन्त्री अशीम अरुण ने श्रमदान कर किया सरोवर अमृत योजना का शुभारंभ। युवाओं को टेबलेट, गरीबो को आवास, ठेला वालों को आदि तमाम सरकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया।उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री, असीम अरुण ने अमृत सरोवर योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, हाथरस सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने मिलकर श्रमदान भी किया । सैकड़ों की संख्या में नरेगा मजदूरों के साथ योजना का शुभारंभ करते हुए असीम अरुण ने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना है अमृत योजना है, जिसके तहत सरोवर मैं जल का ठहराव तो होगा ही। इसे ऐसा स्थल बनाया जा रहा है। बैठ सकते हैं घूम सकते हैं, 15 अगस्त 26 जनबरी पर स्वतंत्रता सेनानी व शाहिद परिजनों द्वारा ध्वजा रोहण भी कराया जाएगा। सरोवर अमृत योजना के शुभारंभ के बाद समाज कल्याण मंत्री ने सलेमपुर ग्राम पंचायत में एक सभा आयोजित कर, छात्रों को टेबलेट वितरण किए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान आवंटित किए व सरकार की तमाम योजनाओं के तहत लोगों को लाभान्वित किया । इसके साथ ही समाज कल्याण मंत्री ने मलिन बस्ती में जाकर साफ सफाई कर श्रमदान भी किया।