Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी ऊंचाहार मे कोयले का पर्याप्त भंडारण: डीआरएम

एनटीपीसी ऊंचाहार मे कोयले का पर्याप्त भंडारण: डीआरएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एनटीपीसी ऊंचाहार मे कोयला प्रचुर मात्रा मे उपलब्ध है। उक्त विचार उत्तर रेलवे के मण्डल रेल प्रबन्धक सुरेश कुमार सप्र ने ऊंचाहार परियोजना मे भ्रमण के दौरान व्यक्त किए। विद्युत उत्पादन की दृष्टि से ऊंचाहार परियोजना की उपयोगिता को समझते हुये डीआरएम ने परियोजना का दौरा किया और विद्युत गृह के वैगन टिप्लर साइट एवम कंट्रोल रूम के निरक्षण के साथ साथ कोयले के भंडारण एवं उपलब्धता का जायजा लिया। डीआरएम एनटीपीसी की कार्यप्रणाली तथा कोल प्रबंधन सिस्टम से काफी प्रभावित हुये। परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक के नेतृत्व मे एनटीपीसी प्रबंधन ने डीआरएम का स्वागत किया तथा कोयले को परियोजना तक पहुंचाने मे रेलवे के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने कहा कि एनटीपीसी ऊंचाहार की सभी विद्युत इकाइयां अपनी स्थापित क्षमता के अनुरूप विद्युत उत्पादन करने मे सक्षम है। मांग और आपूर्ति तथा विद्युत क्रय सम्झौता के दायरे मे विद्युत उत्पादन किया जाता है। मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने कहा एनटीपीसी ऊंचाहार की तरफ से सदैव यह प्रयास रहता है कि भरपूर बिजली उपलब्ध कराई जाती रहे। डीआरएम उत्तर रेलवे के एनटीपीसी ऊंचाहार पहुँचने पर सभी विभागाध्यक्षों व वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।