Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दबंगों के जुल्म से सिसक रहा गरीब परिवार, कोतवाली की चौखट पर भी नहीं मिल रहा न्याय

दबंगों के जुल्म से सिसक रहा गरीब परिवार, कोतवाली की चौखट पर भी नहीं मिल रहा न्याय

कोतवाल ने कहा नहीं करूंगा कोई मदद, आडियो सोशल मीडिया पर वायरल
नाबालिक बेटे की मौत के इंसाफ को दर दर भटक रही मां
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । एक नाबालिक को जबरन काम करने के लिए ट्रैक्टर पर ले जाया गया। जहां दुर्घटना का शिकार होकर उसकी मौत हो गई। उसके बाद दबंगों ने उसको जबरन दफन कर दिया। मां अपने बेटे का चेहरा तक नहीं देख पाई है। बेटे की मौत का इंसाफ मांगने के लिए एक मां दर दर भटक रही है।बताते चलें कि मामला कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के गांव सरकपुर का है। गांव की महिला रेखा देवी का कहना है कि उसके बेटे साहिल (14 वर्ष) को गांव के कुछ लोग जबरन काम करने के लिए पकड़ ले गए थे। जहां पर ट्रैक्टर की चपेट में आकर उसका बेटा घायल हो गया। जिसकी दो दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसके बाद दबंगों ने उनके बेटे के शव को दफन कर दिया है। मां का आरोप है कि उन लोगों ने बेटे का चेहरा तक उनको देखने नहीं दिया है। यहीं नहीं लखनऊ में उसके बेटे का पोस्टमार्टम हुआ था। जिसकी प्रति भी दबंगों ने फाड़ दी है। अब उसको धमकी भी दी जा रही है। बेटे की मौत का इंसाफ मांगने कोतवाली गई मां को ऊंचाहार कोतवाल ने भी भगा दिया है। दलित महिला इंसाफ के लिए दर दर भटक रही है ।

<कोतवाल ने कहा नहीं करूंगा कोई मदद
सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो से यह साफ झलकता है कि पीड़ित परिवार को ऊंचाहार कोतवाली पुलिस से न्याय नहीं मिला।
परंतु इतनी बड़ी घटना में ऊंचाहार पुलिस का रवैया बहुत ही निंदनीय है। बेटे के लिए इंसाफ मांगने गई महिला को पहले तो कोतवाली से भगा दिया गया है। इसके बाद जब कोतवाल से बात की गई तो उन्होंने पूरे अहंकार के साथ कहा कि कोई मदद नहीं करूंगा।हालांकि मामले की पूरी तह तक जाने के लिए यह उच्चाधिकारियों द्वारा जांच का विषय है। पीड़ित परिवार को आखिरकार कोतवाली की चौखट से क्यों लौटना पड़ा।